वाराणसी में IPS बन छात्राओं  को कर  रहा था गन्दी गन्दी बात पुलिस ने धार दबोचा , जाने पूरा सच  

अपने आप को पुलिस का वरिष्ठ अधिकारी बताकर छात्रा को करता था व्हाट्स एप कॉल करके अर्दब में लेता था । भोली भाली छात्रा उनके झांसे में फंस कर हो जाती थी ब्लैक मेलिंग का शिकार । CP Varanasi द्वारा इस गोपनीय  ऑपरेशन हेतु विशेष टीम का गठन किया गया था। आज इस टीम को सफलता मिली और दो साइबर ब्लैक मेलर गिरफ्तार किए गए । दोनो जनपद झांसी के रहने वाले हैं ।

वाराणसी में IPS बन छात्राओं  को कर  रहा था गन्दी गन्दी बात पुलिस ने धार दबोचा , जाने पूरा सच  

\दो साइबर फ्रॉड गिरफ्तार
  वाराणसी में ips बन छात्राओं  को कर  रहा था गन्दी गन्दी बात पुलिस ने धर दबोचा , जाने पूरा सच      अपने आप को पुलिस का वरिष्ठ अधिकारी बताकर छात्रा को करता था व्हाट्स एप कॉल करके अर्दब में लेता था ।

भोली भाली छात्रा उनके झांसे में फंस कर हो जाती थी ब्लैक मेलिंग का शिकार ।

CP Varanasi द्वारा इस गोपनीय  ऑपरेशन हेतु विशेष टीम का गठन किया गया था।

आज इस टीम को सफलता मिली और दो साइबर ब्लैक मेलर गिरफ्तार किए गए ।

दोनो जनपद झांसी के रहने वाले हैं ।

इन दोनो पर गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी ।


 सीपी वाराणसी ने जारी की अपील:-किसी भी अज्ञात नंबर से आने वाली व्हाट्स एप वीडियो कॉल को रिसीव न करें ।
 पंजीकृत अभियोग-
1- मु०अ०सं० 237/ 22 u/s 417/420 IPC & 66C, 66D, 66E IT ACT थाना लंका

2- मु०अ०सं० 238/ 22 u/s 417/420 IPC & 66C, 66D  IT ACT थाना लंका

नाम पता अभियुक्तगण-
1- चंद्रपाल परिहार पुत्र कर्ण सिंह परिहार निवासी सरसेडा थाना गुरसराय जनपद झांसी 
उम्र 25 वर्ष
2- मोहम्मद नासिर पुत्र इस्माइल निवासी ग्राम सगरा थाना गुरसराय जिला झांसी 
उम्र 21 वर्ष

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow