मड़ियाहू कोतवाली पुलिस ने रविवार को अपहरण और अपहरण का साजिश करने वाले चार आरोपियों को किया गिरफ्तार।
मड़ियाहू कोतवाली पुलिस ने रविवार को अपहरण और अपहरण का साजिश करने वाले चार आरोपियों को किया गिरफ्तार,पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से कुछ 18 हजार नगद रुपए भी बरामद किया।
जौनपुर ब्रेकिंग न्यूज
मड़ियाहू कोतवाली पुलिस ने रविवार को अपहरण और अपहरण का साजिश करने वाले चार आरोपियों को किया गिरफ्तार।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से कुछ 18 हजार नगद रुपए भी बरामद किया।
रविवार को मड़ियाहू कोतवाली प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने मुखबिर की सूचना पर चार अभियुक्तो अपहरण और अपहरण के साजिश में किया गिरफतार।
आरोपी नगर के गौशाला के पास खड़े होकर वाहन का इंतजार कर रहे हैं और कहीं जाने की फिराक में थे।
पूछताछ में गिरफ्तार चारों आरोपियों ने अपना नाम राजेंद्र प्रसाद उर्फ भोलानाथ निवासी रामपुर निस्पी, राजू सिंह पटेल एवं कमलेश पटेल निवासी धनेथू, चुप्पेपुर नेवढ़िया, एवं चंद्रेश कुमार पटेल उर्फ डॉक्टर निवासी रसुलहा नेवढ़िया जौनपुर बताया।
जब इन चारों अभियुक्त की जामा तलाशी में पुलिस उनके पास से 18000 पर नगद बरामद हुआ।
चारों अभियुक्तों पर मड़ियाहूं थाने में धारा 120बी, 366, 342, 323, 34 अपहरण, अपहरण के साजिश एवं मारपीट का मुकदमा दर्ज है।
What's Your Reaction?