मानव रचना के छात्रों ने करियर संबंधी दुविधाएं दूर की-
मानव रचना के छात्रों ने कैरियर संबंधी दुविधाएं दूर की-
मानव रचना के छात्रों ने कैरियर संबंधी दुविधाएं दूर की-बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में हुआ कार्यक्रम का आयोजन 20 जनवरी 2024 मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (एमआरईआई) फरीदाबाद की ओर शनिवार को वाराणसी स्थित बनारस हिंदूविश्वविद्यालय (बीएचयू) में ओपन डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एमआरईआई संस्थानों के तहत मानव रचना यूनिवर्सिटी (एमआरयू), मानवरचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज (एमआरआईआईआरएस)और मानव रचना डेंटल कॉलेज के अलावा देशभर में 12 (K -12) विद्यालय शामिल हैं।
What's Your Reaction?






