मसूर के बीज का मिनीकिट निःशुल्क वितरण हुआ

वाराणसी। विधान सभा रोहनियां के विधायक सुनील पटेल द्वारा राजकीय कृषि बीज भण्डार, काशीविद्यापीठ से 100 कृषकों को मसूर के बीज का मिनीकिट निःशुल्क वितरित किया गया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख काशीविद्यापीठ, ब्लाक प्रमुख आराजीलाईन, उप कृषि निदेषक ए0के0 सिंह, जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह, सहायक विकास अधिकारी(कृषि) सुरेन्द्र सिंह एवं प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार ललित कुमार पटेल आदि उपस्थित रहे।

मसूर के बीज का मिनीकिट निःशुल्क वितरण हुआ

वाराणसी। विधान सभा रोहनियां के विधायक सुनील पटेल द्वारा राजकीय कृषि बीज भण्डार, काशीविद्यापीठ से 100 कृषकों को मसूर के बीज का मिनीकिट निःशुल्क वितरित किया गया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख काशीविद्यापीठ, ब्लाक प्रमुख आराजीलाईन, उप कृषि निदेषक ए0के0 सिंह, जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह, सहायक विकास अधिकारी(कृषि) सुरेन्द्र सिंह एवं प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार ललित कुमार पटेल आदि उपस्थित रहे। 


      जिला कृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि माह सितम्बर में 362 पैकेट (प्रति पैकेट 2 किलोग्राम) तोरिया बीज मिनीकिट का वितरण कृषकों में निःशुल्क किया गया है। रबी में बुवाई हेतु अबतक 1000 पैकेट मसूर बीज मिनीकिट (प्रति पैकेट 8 किलोग्राम), 500 पैकेट सरसों बीज मिनीकिट (प्रति पैकेट 2 किलोग्राम) प्राप्त हुआ है, जिसका वितरण राजकीय कृषि बीज भण्डारों के माध्यम से निःशुल्क कराया जा रहा है। वर्तमान में जनपद के समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डरों पर गेंहू, चना, मटर, मसूर एवं सरसों का बीज उपलब्ध करा दिया गया है। रबी 2022 में राजकीय कृषि बीज भण्डारों से 5687 कु0 गेंहू बीज वितरण का लक्ष्य निर्धारित है। रबी सामान्य बीज वितरण पर 50 प्रतिषत अनुदान अनुमन्य है। पंजीकृत किसान भाई अपने विकास खण्ड से सम्बन्धित राजकीय कृषि बीज भण्डार से सम्पर्क कर उच्च गुणवत्ता का गेंहू, चना, मटर, मसूर एवं सरसों का बीज प्राप्त कर अनुदान का लाभ प्राप्त करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow