मोदी सरकार 15 लाख करोड़ का हिसाब दें वरना गद्दी छोड़े के नारे केसाथ आप ने निकाला पद यात्रा

varanasiमोदी सरकार द्वारा 15 लाख करोड़ का घोटाला महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काशी प्रांत के अध्यक्ष- पवन तिवारी के नेतृत्व में पदयात्रा निकालकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया ।

मोदी सरकार 15 लाख करोड़ का हिसाब दें वरना गद्दी छोड़े  के नारे केसाथ आप ने निकाला  पद यात्रा 
-------------------------------------------------------------------------------
मोदी सरकार के 15 लाख करोड़ का घोटाला, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आप कार्यकर्ताओं ने किया जबरदस्त विरोध प्रदर्शन- काशी प्रांत के अध्यक्ष पवन तिवारी 
---------------------------------------------------------------------------------------

पीएम मोदी जनता पर टैक्स का बोझ लादते हैं, मितरो का क़र्ज़ माफ़ करते हैं - काशी प्रांत के अध्यक्ष- पवन तिवारी- 
----------------------------------------------------------------------------------------
मोदी सरकार 15 लाख करोड़ का हिसाब दें वरना गद्दी छोड़ दें - काशी प्रांत के अध्यक्ष पवन तिवारी-

------------------------------------------------------------------------------

------------------------------------------------------------------------------

वाराणसी - 28 अगस्त 

मोदी सरकार द्वारा 15 लाख करोड़ का घोटाला महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काशी प्रांत के अध्यक्ष- पवन तिवारी के नेतृत्व में पदयात्रा निकालकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया । 


पदयात्रा में कार्यकर्ताओं ने हाथों में बैनर , पोस्टर तिरंगा लेकर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की ।
      मोदी सरकार द्वारा 15 लाख करोड़ की लूट का खुलासा करते हुए काशी प्रांत के अध्यक्ष- पवन तिवारी ने कहा की मोदी सरकार ने जनता पर टैक्स लगाकर अपने मित्रों के 10 लाख करोड़ रूपये बैंकों से माफ़ करवा दिए, 5 लाख करोड़ का टैक्स माफ कर  दिया. दूध, दही, छाछ, आटा, दाल, चावल, गैस सिलेंडर, डीजल, पेट्रोल जैसी कई दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं को महंगा कर जनता पर बोझ डाल दिया। उन्होनें कहा की इसके अलावा मोदी सरकार ने कॉर्पोरेट टैक्स घटाकर 30 प्रतिशत से 22 प्रतिशत कर दिया जिसका भुगतान जनता कर रही है। मोदी सरकार ने अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुँचाने के लिए जनता के साथ विश्वासघात किया है। 


     काशी प्रांत के अध्यक्ष पवन तिवारी ने कहा की मोदी सरकार जिस तरह सरकारी सम्पत्तियों को बेच रही है इससे पूंजीपतियों को फायदा पहुँच रहा है और इस घाटे को पूरा करने के लिए जनता के ऊपर अतिरिक्त टैक्स लगाकर उन्हें आर्थिक रूप से कमज़ोर किया जा रहा है।
मोदी सरकार 15 लाख करोड़ का हिसाब दे वरना गद्दी छोड़ दे ।
बड़ी संस्थाएं सरकार से सांठ गाँठ कर अपना कर्ज़ा माफ़ करवा रही हैं वो अविश्वसनीय है।
उन्होंने कहा की आधुनिक मेटालिक्स लिमिटेड 5371 करोड़ के कर्ज़े में डूबी थी लेकिन 410 करोड़ में इनका समझौता हो गया. अशोक इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड 29524 का कर्ज़ा इन पर था लेकिन 5052 करोड़ रूपये में इनका स्टेलमेंट हो गया। एम् टेक ऑटो लिमिटेड कम्पनी पर 12641 करोड़ का कर्ज़ा था लेकिन इनका सेटेलमेंट 2615 करोड़ रूपये देकर ये भी बरी हो गए, बड़ी संख्या में ऐसी डिफॉल्टर कंपनियों के बारे में बताते हुए कहा की ऐसी कंपनियों का कुल 353655 करोड़ रुपया माफ़ कर दिया गया, क्या ये दुखद और चौंकाने वाले तथ्य नहीं है की आज देश का  किसान फसल का दाम न मिलने के कारण आत्महत्या कर रहा है, बेरोज़गार नौजवान नौकरी न पाने के दुःख में डेप्रेशन में आकर ख़ुदकुशी कर लेता है लेकिन इन लोगों का क्या जो देश का पैसा गबन कर के बैठे हैं और बिना किसी डर के क्यूंकि वो जानते हैं की सरकार उनके साथ है। 
      
    पदयात्रा में, प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह, अब्दुल्ला खान, देवकांत बर्मा, जिला अध्यक्ष रामशंकर पटेल, महानगर अध्यक्ष अखिलेश पांडे, निवर्तमान जिला मीडिया प्रभारी घनश्याम पांडे, , ,जे पी दुबे,मनीष गुप्ता, विनोद जैसवाल, शारदा टंडन, अजीत सिंह, सत्य प्रकाश, कृष्णकांत तिवारी, अमर सिंह, दीपक सिंह आर के उपाध्याय सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow