रोडवेज में अवैध चार पहिया वाहन स्टैंड से होती है पुलिस की वसूली

शिकायत की जांच आरोपी के हवाले, पुलिस आयुक्त की सख्ती हवाहवाई

रोडवेज में अवैध चार पहिया वाहन स्टैंड से होती है पुलिस की वसूली

वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र के रोडवेज पुलिस चौकी के समीप पुलिस की सह पर चार पहिया वाहन अड्डा का संचालन हो रहा है, जहां पुलिस के गुर्गे अवैध रूपयों की वसूली करते हैं। शिकायत पर पीड़ित को हिरासत में लेकर समझौता का दवाव वनाया जाता है। समझौता न होने की स्थिति में भी आरोपियो के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही नही की जाती है और अवैध अड्डा को कुछ क्षण के लिए बन्द कराकर खानापूर्ति कर दी जाती है। जिससे पीड़ितो में जबरदस्त रोष व्याप्त है।


    कछवां निवासी कमलेश यादव का आरोप है कि चार पहिया निजी वाहन को रोडवेज पुलिस चौकी की तरफ से होते हुए प्रयागराज की ओर जा रहा था। उस दौरान रोडवेज पुलिस चौकी के समीप पंकज पाण्डेय व विकास दूबे ने वाहन को रूकने का इशारा किया। वाहन रूकने ही उन दोनो ने वाहन का गेट खोलकर जबरदस्ती अन्दर घुस गये और सौ रुपये गुण्डा टैक्स मांगने लगे और कहा कि गुण्डा टैक्स की वसूली सिगरा थाना की तलफ से होती है। हम दोनो सिगरा थाना से अवैध वसूली का ठीका लेते है। उनका आरोप है कि उन दोनो बदमाशों ने जबरदस्ती वाहन की चाभी छिन लिया, इससे भी मन नही भरा तो तलाशी लिया और जेब में रखा 700 रूपया भी छिन लिया और कहा कि हम पुलिस के लिए काम करते है शिकायत पर मेरा कुछ नही बिगड़ेगा उल्टा तुम्ही परेशान हो जाओगे। उनका आरोप है की बदमाशो ने वाहन की चाभी छिनकर लबे सड़क अतिक्रमण कर चाय बिक्रेता के दुकानदार को सौपकर रफुचक्कर हो गये। उनका आरोप है कि लिखित शिकायत लेकर थाना सिगरा गया तो आरोप की जांच आरोपी के हवाले कर दिया गया। आरोप की जांच के दौरान आरोपी खुले में घुम रहे थे और पीड़ित को पुलिस चौकी रोडवेज में हिरासत में रखकर सुलह समझौता करने का नाजायज दवाव बनाया जा रहा था। समझौता न करने की दशा में आरोपियो ने वाहन का शीशा तोड़ दिया और पुलिस मूकदर्शक रही। आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई वैधानिक कार्यवाही नहीं किया और महज खानापूर्ति के लिए तीन-चार की मात्रा में चार पहिया वाहन को जब्त कर अवैध वाहन स्टैड को कुछ क्षण के लिए बन्द कर मामले का पटाक्षेप करने का प्रयास किया गया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow