नगर निगम ने बड़े बकायेदार मकान मालिक को छोड़ उसके किराएदार से मकान टैक्स वसूली के लिए दुकान किया सील
वाराणसी। शासन के मंशा के विपरीत जोनल अधिकारी भेलूपुर जितेन्द्र ने संकटमोचन स्थित मकान नं.बी 31/34 के लाखों रुपये हाउस टैक्स बकायेदार मकान मालिक की दुकान, मकान व उसके दर्जनो किरायेदारो को छोड़कर मंगलवार की शाम को उसमे स्थित सिर्फ विवादित तीन दुकानों में बकाया मकान टैक्स के नाम पर अपना ताला जड़ कर सील कर मालिक को अनुचित लाभ पहुंचाकर घोर अनियमितता बरती गयी है जिससे क्षेत्रीय लोगो में जबरदस्त रोष व्याप्त है।
नगर निगम ने बड़े बकायेदार मकान मालिक को छोड़ उसके किराएदार से मकान टैक्स वसूली के लिए दुकान किया सील
नगर निगम ने अपना ताला लगाकर दुकान किया सील
वाराणसी। शासन के मंशा के विपरीत जोनल अधिकारी भेलूपुर जितेन्द्र ने संकटमोचन स्थित मकान नं.बी 31/34 के लाखों रुपये हाउस टैक्स बकायेदार मकान मालिक की दुकान, मकान व उसके दर्जनो किरायेदारो को छोड़कर मंगलवार की शाम को उसमे स्थित सिर्फ विवादित तीन दुकानों में बकाया मकान टैक्स के नाम पर अपना ताला जड़ कर सील कर मालिक को अनुचित लाभ पहुंचाकर घोर अनियमितता बरती गयी है जिससे क्षेत्रीय लोगो में जबरदस्त रोष व्याप्त है।
दुकानदार बृजेश, राजेश आदि ने बताया कि संकटमोचन से लंका मार्ग पर लबे सड़क स्थित मकान नं बी 31/34 में दर्जनों दुकानें है जिसमे किरायेदारो को आवंटन किया गया है जिसमें मकान मालिक एक दुकान मुहूर्त कलेक्शन नामक दुकान का संचालन करता है और उक्त दुकान के पिछले हिस्से में मकान मालिक ने होटल व गेस्ट हाउस व लान खोल रखा है।
जिसकी लाखों रुपये मकान टैक्स का बकाया है। नगर निगम की राजस्व टीम जिलाधिकारी भेलूपुर जितेन्द्र के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ मकान नं बी 31/34 पर पहुंची तो मौके पर हड़कंप मच गया। मकान मालिक ने राजस्व टीम से कानाफूसी किया जिस पर जोनल अधिकारी भेलूपुर ने अपने कर्तव्यों को भूलकर उक्त मकान मालिक को अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए उक्त मकान में स्थित विवादित तीन दुकानों मे जबरदस्त पुलिस की मदद से अपना ताला जड़ दिया है। आरोप है कि विवादित दुकानदारो को बकाया टैक्स अदायगी के वावत कोई सूचना नही दी गयी और न ही दुकान सील किये जाने सम्बन्धित ही कोई नोटिस ही दी गयी और न ही दुकान सील किये जाने का कोई कारण ही बताया गया और न ही कोई रसीद ही दी गयी है।
What's Your Reaction?