अवैध संचालित वाहन स्टैंड के विरूद्ध नगर निगम ने चलाया वृहद अभियान

अवैध संचालित वाहन स्टैंड के विरूद्ध नगर निगम ने चलाया वृहद अभियान

नगर आयुक्त श्री प्रणय सिंह के निर्देश पर नगर निगम, वाराणसी द्वारा नगर में चल रहे अवैध वाहन स्टैंडो के विरूद्ध कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है। अपर नगर आयुक्त श्री राजीव कुमार राय के नेतृत्व में आज नगर निगम की अतिक्रमण टीम एवं प्रवर्तन दल तथा पुलिस प्रशासन  सहायक पुलिस आयुक्त श्री अमित पांडेय के सहयोग से आज सामने घाट स्थित चल रहे अवैध वाहन स्टैंड जहां पर सैकड़ों गाड़ियाॅ खड़ी थी, के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुये इस वाहन स्टैंड को बन्द कराया गया।

साथ ही मौके पर दो गाड़ियों को सीज करते हुये जुर्माना लगाया गया। अपर नगर आयुक्त श्री राजीव कुमार राय ने संचालक को सख्त चेतावनी दी गयी कि यदि उसके द्वारा भविष्य में पुनः अवैध वाहन स्टैंड को संचालित किया जायेगा तो उसके विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर मुकदमा दायर किया जायेगा।

अपर नगर आयुक्त श्री राजीव कुमार राय द्वारा बताया गया कि यह अभियान निरतंर चलाया जायेगा, तथा उनके द्वारा चेतावनी दी गयी है कि नगर में यदि किसी के द्वारा अवैध स्टैंड चलाया जा रहा है तो तत्काल उसे बन्द कर दें, अन्यथा उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow