नगरनिगम की अनुमति बिना ढहाया जा रहा चौकाघाट स्थित छबि महल
बहत्तर बिस्वा में फैले तालाब पर अतिक्रमणकारियों को नगरनिगम ने आवंटित किया था मकान नम्बर

वाराणसी। चौकाघाट स्थित बहत्तर बिस्वा में फैले तालाब पर छबि महल सिनेमाहाल बन गया था, जिसपर नगरनिगम द्वारा मकान नम्बर का आवंटन कर दिया गया। सिनेमाहाल की हालत खस्ताहाल होने पर उक्त भूमि पर पूर्वांचल के बाहुबलियों की नजर टिक गयी। सिनेमाहाल को बिना नगरनिगम की अनापत्ती प्रमाणपत्र प्राप्त किये ही बेखौफ होकर ढ़हाया जा रहा है और मकान नम्बर धारक ही अपने को मालिक मानकर बिक्रय करने के फिराक में लगे हुए हैं,श। सूचना पर नगरनिगम मूकदर्शक है। जिससे क्षेत्रीय नागरिकों में जबरदस्त रोष व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकाघाट स्थित बहत्तर बिस्वा में फैला तालाब पर राजा मोती चंद्र अग्रवाल को मालिकाना हक हासिल है परन्तु मुस्लिम लोगो ने अवैध कब्जा कर उसे पाट दिया और उस स्थान पर नगरनिगम से अपने नाम मकान नंबर हासिल कर सिनेमा हाल छबि महल बना दिया था। सिनेमाहाल बन्द होने के पश्चात पूर्वांचल के बाहुबलियों की नजर पड़ गयी, जिसे नगरनिगम से अनापत्ति प्रमाण पत्र हासिल किये वगैर सिनेमाहाल को ढहाया जा रहा है और उस स्थान को मकान नम्बर के आधार पर मालिकाना हक मानकर बिक्रय करने का किया जा रहा है।
What's Your Reaction?






