PM Modi एक हजार करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात, जेटी का करेंगे लोकार्पण

PM Modi एक हजार करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात, जेटी का करेंगे लोकार्पण

*वाराणसी।* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुनिया की सबसे लंबी जलयात्रा के लिए 13 जनवरी को गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाकर अपने संसदीय क्षेत्र काशी से असम के डिब्रूगढ़ के लिए रवाना करेंगे। इसके साथ ही देश की एक हजार करोड़ की परियोजनाओं व चार जेटी का भी लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम वर्चुअली होगा। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही केंद्रीय जलयान व बंदरगाह मंत्री सर्वानंद सोननोवाल के वाराणसी में मौजूद रहने की संभावना है। इसको लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुटा है। 

गंगा विलास क्रूज सैलानियों को लेकर मंगलवार को काशी पहुंच गया। क्रूज का भव्य स्वागत किया गया। सैलानी 12 जनवरी तक काशी भ्रमण करेंगे। 13 जनवरी को उन्हें लेकर क्रूज असम के डिब्रूगढ़ की यात्रा के लिए रवाना होगा। पीएम मोदी क्रूज को वर्चुअली ढंग से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। साथ ही परियोजनाएं व जेटी भी जनता को समर्पित करेंगे। इस दौरान सीएम व केंद्रीय मंत्री के आगमन की उम्मीद है। 

माना जा रहा कि मौसम की खराबी को देखते हुए सीएम व जलयान मंत्री एक दिन पहले यानी 12 जनवरी को ही काशी पहुंच सकते हैं। वहीं बंदरगाह व जल परिवहन मंत्रालय के अधिकारी भी वाराणसी आ जाएंगे। जिला प्रशासन के पास सीएम व केंद्रीय मंत्री के आगमन का कोई प्रोटोकाल नहीं आया है, फिर भी 12 जनवरी को उनका आगमन मानकर तैयारी की जा रही है। गंगा विलास यात्रा के दौरान किसी तरह की दिक्कत न आए, इसके लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow