पायल सोनी की पुस्तक राष्ट्र मंथन का हुआ लोकार्पण।

बलरामपुर गार्डन राष्ट्रीय पुस्तक मेले में श्री बहादुर शाह सुस्मृति एवं प्रमिलादेवी साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक संस्था के तत्वावधान मे पायल लक्ष्मी सोनी कृत पुस्तक 'राष्ट्रमंथन' का लोकार्पण सम्पन्न हुआ।

पायल सोनी की  पुस्तक राष्ट्र मंथन का हुआ लोकार्पण।

राष्ट्रीयता की भावना को जागृत करती है राष्ट्रमंथन


पायल सोनी की  पुस्तक राष्ट्र मंथन का हुआ लोकार्पण।


बलरामपुर गार्डन राष्ट्रीय पुस्तक मेले में श्री बहादुर शाह सुस्मृति एवं प्रमिलादेवी साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक संस्था के तत्वावधान मे पायल लक्ष्मी सोनी कृत पुस्तक 'राष्ट्रमंथन' का लोकार्पण सम्पन्न हुआ।

लोकार्पण समारोह में कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ उपन्यासकार डॉ.दयानंद पांडेय, मुख्य अतिथि पद्मश्री विद्याबिंदु सिंह, विशिष्ट अतिथि क्रमशः वरिष्ठ समीक्षक डॉ. विनय दास, वरिष्ठ उपन्यासकार श्री महेंद्र भीष्म,समीक्षक श्री कुमार तरल व उपन्यासकार श्रीमती आर्यवर्ती सरोज रही।


कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के सौम्य विग्रह के सम्मुख अथितियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ जिसमें आशीष कुलश्रेष्ठ ने माँ वाणी की स्तुति की। 
तत्पश्चात अतिथियों को ससम्मान मंचासीन कर उनका स्वागत संस्था की संरक्षक श्रीमती कुसुम लता ने पुष्पगुच्छ, शिवलिंग व  सम्मान पत्र भेंट करके किया।
 कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ दयानंद पांडेय ने इस अवसर पर  कहा कि "किसी पत्रकार को किस तरह साक्षात्कार लेना चाहिए उसे इस पुस्तक से सीखना चाहिए। 35 लोगों का साक्षात्कार लेना और सभी को एक पुस्तक में पिरोना बहुत महत्वपूर्ण कार्य है।
मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ विद्या बिंदु सिंह ने कहा कि पुस्तक के आवरण को देख कर ही पुस्तक को पढ़ने की इच्छा जागृत होती है, पुस्तक आप लोग जरूर पढ़ें।
वरिष्ठ समीक्षक डॉ.विनय दास जी ने कहा कि बहुत से नये चेहरे भी सामने आए हैं। काशी के तमाम उन विद्वानों को आप पटल पर लाने में कामयाब रही हैं जो अब तक उपेक्षित थे। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ उपन्यासकार श्री महेंद्र भीष्म ने कहा कि पुस्तक जरूर पढ़ें यह समाज को नई दिशा देती है।
विशिष्ट अतिथि श्री कुमार तरल ने कहा "पुस्तक में वेश्याओं से जो प्रश्न पूछे गए हैं वह समाज में एक बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा करते हैं।
इससे पूर्व स्वागत भाषण पुस्तक की लेखिका पायल लक्ष्मी सोनी ने दिया।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से  श्री देवकी नंदन 'शांत', श्री सुभाष गुरुदेव, श्री मनमोहन बाराकोटी, श्रीमती शिखा सिंह,फ़िल्म डायरेक्टर अतुल अरोड़ा,अभिनेता चंद्रभास,ममता पंकज,रूबरू फाउंडेशन के अध्यक्ष इरशाद राही, राज्यमहिला आयोग की पूर्व सदस्य श्रीमति मीना चौबे, इकबाल राही, अरविंद पांडेय,अमन प्रकाशन के प्रकाशक ऋषभ बाजपेयी,गिन्नी सहगल,गिरिराज शर्मा,सुप्रिया,मिताली बंसल,अनुराग निर्मल,एकता देवर्षि,वेदीश आदि सहित बड़ी संख्या में श्रोतावृन्द उपस्थित रहे।
अंत मे संस्था के सचिव श्री अखिलेश सोनी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन कवि आशीष कुलश्रेष्ठ ने किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow