डॉ विभा मिश्रा के उपहार नर्सिंग पर लगा गंभीर आरोप ,एनेस्थीसिया का ओवरडोज देने से हु मौत तो , कोर्ट ने दिया  fir दर्ज करने का आदेश चिकित्सकीय लापरवाही से सॉफ्टवेयर इंजीनियर की असामयिक मौत

डॉ विभा मिश्रा के उपहार नर्सिंग पर लगा गंभीर आरोप ,एनेस्थीसिया का ओवरडोज देने से हु मौत तो , कोर्ट ने दिया  fir दर्ज करने का आदेश
चिकित्सकीय लापरवाही से सॉफ्टवेयर इंजीनियर की असामयिक मौत 


     उपहार नर्सिंग होम के डाक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज  आवश्यक कानूनी कारवाई के लिए न्यायालय का आदेश


वाराणसी के वरुणा पुल स्थित एक होटल में एडवोकेट राजेश त्रिवेदी ने डॉक्टर की लापरवाही के कारण अपनी भांजी सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हुई असामयिक मौत के मामले में प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया मोदी जी के संसदीय क्षेत्र मे डॉक्टरों की लापरवाही के कारण  महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हुई असामयिक मौत के मामले में वाराणसी के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अष्टम की अदालत ने भेलूपुर पुलिस को आदेश दिया कि आवेदिका निशा रानी शर्मा पत्नी दीनानाथ शर्मा निवासिनी  बजरंग नगर कॉलोनी छित्तूपुर थाना सिगरा के प्रार्थना पत्र में लगाए गए आरोपों को देखते हुए  घटना के संबंध में समुचित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना करें।  निशा रानी शर्मा ने आपराधिक वाद संख्या 4302/ 2024 के तहत मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी (अष्टम वाराणसी) की अदालत में प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें महमूरगंज थाना भेलूपुर स्थित उपहार नर्सिंग होम प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक डॉ विभा मिश्रा, उनकी पुत्री इशिता अवस्थी तथा अज्ञात कंसलटेंट एनेस्थेटिक डॉक्टर निशांत मिश्रा को प्रतिवादी बनाते हुए यह आरोप लगाया था।

इन लोगों की लापरवाही से सॉफ्टवेयर इंजीनियर वर्षा शर्मा की मौत हुई। इन लोगों ने वाराणसी के कई अस्पतालों में अनावश्यक रूप से मेरी पुत्री को रेफर करने के नाम पर घुमाया और स्थानीय अस्पतालों ने उसे लखनऊ के मेदांता और एस पी जी.आई अस्पताल में रेफर किया लेकिन उसकी जान नहीं बची। इनकी लापरवाही के कारण मेरी पुत्री कोमा में चली गई और फिर उसने दम तोड़ दिया। परिजन ने  आरोप लगाते हुए बताया है कि मैंने अपनी पुत्री को डॉ विभा मिश्रा के उपहार नर्सिंग होम में मासिक रक्तस्राव के कारण मई 2023 को भर्ती कराया था । उस समय उसकी बड़ी बहन श्वेता शर्मा भी साथ में थी। चिकित्सकों ने जांच के नाम पर उसे गलत दवाएं और इंजेक्शन दिया। जिसके कारण  हालत बिगड़ती चली गई और एक समय ऐसा आया वह कोमा में चली गई। जिसकी वजह से मौत हो गयी। जिसको लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन निजी होटल में किया गया।इस पुरे प्रकरण में 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow