शिल्पा शेट्टी ने काशी के मंदिरों में लगाई हाजिरी, बोलीं- मैं बहुत भाग्यशाली हूं

करीब चार माह बाद सोमवार को वाराणसी पहुंची अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भक्ती भाव में डूबी नजर आईं। एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम, मां कात्यानी मंदिर समेत कई अन्य मंदिरों में हाजिरी लगाई। विधिवत दर्शन-पूजन कर परिवार और सर्वमंगल की कामना की।उन्होंने कहा कि वे लोग सौभाग्यशाली होते हैं जिन्हें काशी आने का मौका मिलता है। यहां आने पर मन को शांति मिलती है। दर्शन-पूजन की तस्वीरों को शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। इससे पहले बीते नवंबर माह में शिल्पा अपनी मां और अन्य परिजनों के साथ वाराणसी आईं थीं।फिल्म 'बाजीगर' की 29वीं सालगिरह का जश्न मनाया था। बाबा दरबार में पूजा करने के बाद गंगा आरती में भी शामिल हुई थीं। शिल्पा अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर बहुत एक्टिव रहती हैं। वो जहां भी जाती हैं उनके फैंस को पता चल जाता है कि शिल्पा कहां हैं।यही नहीं वो फिटनेस से लेकर अपने हेल्दी डाइट तक को शेयर करना भी नहीं भूलती हैं। इसी के साथ ये भी बता दें कि शिल्पा शेट्टी बहुत धार्मिक भी हैं। वो अलग-अलग जगहों पर भगवान के दर्शन के लिए जाती हैं।
What's Your Reaction?






