स्मार्ट सीटी के तहत आवंटित दुकानदार अंधेरे में रहने को मजबूर
वाराणसी। बिजली विभाग और नगर निगम में सामंजस्य न होने के कारण बुधवार की रात कैंट रेलवे स्टेशन से लगायत लहरतारा तक स्मार्ट सीटी के तहत आवंटित दुकानदारो की बिजली कट गयी जिससे दुकानदारो में जबरदस्त रोष व्याप्त है।

स्मार्ट सीटी के तहत आवंटित दुकानदार अंधेरे में रहने को मजबूर
बिजली सुविधा दिया स्मार्ट सिटी ने, काट दिया विद्युत विभाग ने
वाराणसी। बिजली विभाग और नगर निगम में सामंजस्य न होने के कारण बुधवार की रात कैंट रेलवे स्टेशन से लगायत लहरतारा तक स्मार्ट सीटी के तहत आवंटित दुकानदारो की बिजली कट गयी जिससे दुकानदारो में जबरदस्त रोष व्याप्त है।
दुकानदारो का आरोप है कि स्मार्ट सीटी के तहत नगर निगम ने दुकाने आवंटित की है और बिजली सुविधाएं भी दिया है। नगरनिगम ने विद्युत बिल का भुगतान नही किया है तो नगरनिगम की बिजली काटने के वजाय दुकानदारो की बिजली काट दी गयी है। दुकानदारों का आरोप है कि नगरनिगम ने दुकानदारों से मोटी रकम वसूल कर दुकानो का आवंटन किया है और बिजली सुविधा प्रदान किया है जिसमे किसी भी प्रकार का विद्युत विभाग को हस्तक्षेप करने का अधिकार हासिल नही है परन्तु विद्युत विभाग ने मनमाना तौर पर अनावश्यक यातनाएं देने के लिए दुकानदारो की बिजली काट दिया है। नगरनिगम को मोटी रकम अदा करने के बाद भी दुकानदार विद्युत विभाग से परेशानी झेलने को मजबूर हैं। जिससे उनके परिवार के समक्ष भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है।
What's Your Reaction?






