श्री न श्री अग्रसेन महाजनी महाविद्यालय चौखम्भा  और हेल्पिंग हैंड्स ने पर्यावरण  दिवस  पर आयोजित किया विभिन्न  कार्यक्रम 

वाराणसी ५ जून ;- श्री काशी अग्रवाल समाज  वाराणसी और हेल्पिंग हैंड्स ने दिवस  द्वारा संचालित श्री अग्रसेन महाजनी महाविद्यालय इण्टर कालेज चौखम्भा वाराणसी एवं हेल्पिंग हैण्डस् के सामूहिक प्रयास से आज पर्यावरण दिवस के पावन अवसर पर विद्यालय प्रागंण में दो दर्जन से अधिक आक्सीजन देने वाले पेड़ लगाए गए तथा प्रदेश के लोकप्रिय, जननायक, हिन्दू ह्रदय सम्राट, यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी का जन्मदिन भी बड़े ही उत्साह के साथ केक काटकर मनाया गया।


 वाराणसी ५ जून ;- श्री काशी अग्रवाल समाज  वाराणसी और हेल्पिंग हैंड्स ने दिवस  द्वारा संचालित श्री अग्रसेन महाजनी महाविद्यालय इण्टर कालेज चौखम्भा वाराणसी एवं हेल्पिंग हैण्डस् के सामूहिक प्रयास से आज पर्यावरण दिवस के पावन अवसर पर विद्यालय प्रागंण में दो दर्जन से अधिक आक्सीजन देने वाले पेड़ लगाए गए तथा प्रदेश के लोकप्रिय, जननायक, हिन्दू ह्रदय सम्राट, यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी का जन्मदिन भी बड़े ही उत्साह के साथ केक काटकर मनाया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री पंकज अग्रवाल एल. आई. सी. ने लोगों को संकल्प दिलाया कि पेड़ की सुरक्षा एवं उसकी परवरिश हमलोग एक अबोध बालक की तरह हमेशा करेंगे।

धरती हमारी माॅं है, धरती हमारी जननी है और प्रकृति हमारा जीवन है। प्रकृति के बिना मनुष्य का जीवन संभव नहीं है, लेकिन फिर भी हम विकास और आधुनिकता की दौड़ में पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

स्वच्छ धरती ही सभ्यताओं का विस्तार करती है, मानव जीवन में खुशियों के रंग भरती है। पर्यावरण को बचाकर ही हम अपने जीवन को खुशहाल बना सकते हैं। पर्यावरण के पक्ष में लोगों को जागरूक कर प्रदूषण को जड़ से मिटाएंगे।

स्वस्थ पर्यावरण ही हमारी पहचान है,
जो करता हमारे सपनों का सम्मान है।

 इस अवसर पर सहायक मंत्री श्री दिनेश कुमार अग्रवाल 'डोरी वाले', कार्यकारिणी सदस्या श्रीमती उषा अग्रवाल,  हेल्पिंग हैण्डस् की श्रीमती शालिनी गोस्वामी, विद्यालय के प्रधानाचार्य डाॅ देवेन्द्र प्रताप सिंह, कार्यक्रम संयोजक श्री बिमल कुमार त्रिपाठी, विद्यालय परिवार के श्री रवि कुमार शुक्ला, श्री शिव शंकर यादव, श्रीमती अंजू टकसाली सहित कई अन्य विशिष्ट सहयोगियों की भी उपस्थिति रहीं।
 तो वहि  हेल्पिंग हैंड्स के सदस्यों  ने   अपने कार्यक्रम आयोजित करते हुए   हेल्पिंग हैंड्स टीम द्वारा आज कंपनी गार्डन एवं श्री अग्रसेन महाजनी महाविद्यालय में पौधरोपण किया गया।साथ ही पिछले सालों में लगाए गए पौधों को रक्षा सूत्र बांधकर उनसे ऑक्सीजन के रूप में वरदान जो पेड़ हमें देते हैं उसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया गया। उनकी आरती उतारी गई और टीका लगाया गया। कार्यक्रम में लोगों ने पूरे उत्साह के साथ  भाग लिया | भाग लेने वाले हेल्पिंग हैंड्स टीम के सदस्य थे
शालिनी गोस्वामी मधुकर चौबे बीनू नागवानी संजय सिंह आरती मल्होत्रा मीनाक्षी रेखा जायसवाल जी उषा अग्रवाल सुनीता अग्रवाल पिंकी त्रिपाठी राघवेन्द मिश्रा जाह्नवी ऋचा शुक्ला पिंकी श्रीवास्तव आभा जायसवाल विमल त्रिपाठी प्रिंस दत्तराज पायगुंडे अंतिमां सिंह साहिल पीतांबरी देवी आदि

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow