दस दिवसीय 'खादी उत्सव प्रदर्शनी' का समापन आज

वाराणसी। उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा 'खादी उत्सव' का आयोजन चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल के अर्बन हॉट प्रांगण में 16 से 25 दिसम्बर तक किया जा रहा है। इस 10 दिवसीय खादी उत्सव प्रदर्शनी का समापन रविवार को अपराहन 3:00 बजे उत्तर प्रदेश के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र 'दयालु' करेंगे। विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष, निदेशक खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग रितेश कुमार श्रीवास्तव व सयुक्त आयुक्त (उद्योग) उमेश कुमार सिंह उपस्थित रहेंगे।

दस दिवसीय 'खादी उत्सव प्रदर्शनी' का समापन आज

दस दिवसीय 'खादी उत्सव प्रदर्शनी' का समापन आज

समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र 'दयालु' होंगे

खादी उत्सव प्रदर्शनी के 9 दिनों में बिक्री पहुंची दो करोड़, अंतिम दिन बिक्री सवा दो करोड़ के पार होने की उम्मीद

      वाराणसी। उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा 'खादी उत्सव' का आयोजन चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल के अर्बन हॉट प्रांगण में 16 से 25 दिसम्बर तक किया जा रहा है। इस 10 दिवसीय खादी उत्सव प्रदर्शनी का समापन रविवार को अपराहन 3:00 बजे उत्तर प्रदेश के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र 'दयालु' करेंगे। विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष, निदेशक खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग रितेश कुमार श्रीवास्तव व सयुक्त आयुक्त (उद्योग) उमेश कुमार सिंह

उपस्थित रहेंगे।
       उक्त जानकारी देते हुए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी यूपी सिंह ने बताया कि प्रदर्शनी में कुल 96 स्टाल लगाये गये है, जिसमें खादी के स्टालों की संख्या-24 एवं ग्रामोद्योगी स्टालों की संख्या- 72 है। प्रदर्शनी मे मण्डल के अतिरिक्त प्रदेश के बाहर के प्रदेशों जैसे-जम्मू कश्मीर मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, उत्तराखण्ड एवं बंगाल के भी स्टाल लगाये गये है, जिसमें खादी के स्टालों में ऊनी शाल, सिल्क की साडियां सूती खादी के
वस्त्र, कम्बल, कुर्ता, शदरी गद्दा, रजाई, चादर, कारपेट एवं सिले सिलाये खादी के परिधान
उपलब्ध हैं एवं ग्रामोद्योगी उत्पादों में लगने वाले स्टाल में जैम, जेली, आचार, मुरब्बा, अगरबत्ती, नमकीन, लकड़ी के फर्नीचर, आलमारी, बक्सा आयुर्वेदिक औषधी दर्द निवारक तेल इत्यादि उपलब्ध है। प्रदर्शनी में अब तक लोगों द्वारा लगभग 2 करोड़ रुपए मूल्य के सामानों की खरीद की जा चुकी है। मेला के अंतिम दिवस रविवार को खरीददारी सवा दो करोड़ के पार जाने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में आने वाले लोगों के मनोरंजन के भी इंतजाम किए गए हैं, रोजाना सायंकाल सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। यूपी सिंह ने बताया कि प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के उद्यमियों को बाजार उपलब्ध कराना एवं विपणन में सहायता व बिक्री के लिये प्रोत्साहित किया जाना है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow