नम आंखों से नगरवासी एवं पुलिस स्टाफ के लोगों ने एसीपी की विदाई की
नम आंखों से नगरवासी एवं पुलिस स्टाफ के लोगों ने एसीपी की विदाई की
( प्रयागराज ) एसीपी बारा संतलाल सरोज का शंकरगढ थाने में धूमधाम से बिदाई दी गई। बता दे कि एसीपी बारा संत लाल सरोज 31 मार्च को अपना कार्यकाल समाप्त किया यानी कि रिटायरमेंट हो गए। इनके सेवानिवृत्त होने के बाद शंकरगढ थाने में धूमधाम से विदाई समारोह रखा गया, जिसमे बारा क्षेत्र के विधायक डॉ. वाचस्पति,स्वामी बृजेशानंद महाराज एवं शंकरगढ एवं पूरे बारा क्षेत्र की व्यापारी,प्रधान एवं कई जनप्रतिनिधियों के साथ साथ क्षेत्र सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय जनता नम आंखों से एसीपी संतलाल सरोज की विदाई दी।
आपको बता दे एसीपी संतलाल सरोज का बारा सर्किल में दो बार कार्यकाल रहा,एसीपी सन्तलाल सरोज बारा सर्किल में दो बार अपनी सेवा दी,अपने कार्यकाल में जनता के दिलों में राज किया,हमेशा फरियादियों से अच्छे और मृदुभाषा से बात करते थे कोई भी फरयादी इनसे मिलने के बाद नाखुश नही होता था। एसीपी रहते संतलाल सरोज हमेशा जनता के दिलो में राज किया।
इनका बारा सर्किल में दो कार्यकाल बहुत ही अच्छा रहा,प्रयागराज कमिश्नरी होने से पहले पहले ये सीओ रहे कुछ महीनों के लिए इनका तबादला दूसरे सर्किल में हो गया लेकिन जनता की मांग पर ये दोबारा हुआ जब प्रयागराज कमिश्नरी बना तो ये एसीपी बनके दोबारा बारा सर्किल में पदस्थ हो गए और लगभग डेढ़ वर्षो तक सेवा दी। एसीपी संतलाल सरोज बहुत की मृदुभाषी स्वभाव से जनता एवं फरियादियों के दिलों में राज किया।
इनके विदाई समारोह में बारा क्षेत्र के व्यापारी,प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं सैकड़ों ग्रामीणों के साथ साथ शंकरगढ नगरवासी एवं क्षेत्रीय पत्रकार मौजूद रहे। जिसमे मुख्य रूप से क्षेत्रीय विधायक डॉ. वाचस्पति, स्वामी बृजेशानंद महाराज,शंकरगढ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरविंद केसरवानी और पूरे व्यापार मंडल के पदाधिकारी,शंकरगढ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. अभिषेक सिंह,सावित्री नर्सिंगहोम के संचालक डॉ. विनोद त्रिपाठी वरिष्ठ पत्रकार छेदी लाल साहू,आलोक गुप्ता,नावेद खान सहित सैकड़ों के संख्या में क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।
What's Your Reaction?






