बजट एक फार्मेलिटी बजट कहा जा सकता है-शशिप्रताप सिंह।

liveupweb बी टी टी ए प्रवक्ता व वरिष्ट नेता सुभासपा शशिप्रताप सिंह ने कहा कि आज उत्तरप्रदेश सरकार और भाजपा 2.0 सरकार की पहली  बजट पेश हुईं इसमें ऐसी कोई चीज नहीं है जो नई हो,

*टूरिस्ट ऑपरेटरस के हाथ लगा झुनझुना-प्रकाश जायसवाल -महामंत्री बी टी टी ए 

 liveupweb बी टी टी ए प्रवक्ता व वरिष्ट नेता सुभासपा शशिप्रताप सिंह ने कहा कि आज उत्तरप्रदेश सरकार और भाजपा 2.0 सरकार की पहली  बजट पेश हुईं इसमें ऐसी कोई चीज नहीं है जो नई हो,

यह बजट एक प्रकार से हर बार की तरह मिलती बजट सकते हैं फॉर्मेलिटी बजट का सकते हैं,
मजबूरी की बजट कर सकते हैं,
उत्तर प्रदेश वासियों को इस बजट से बहुत ज्यादा उम्मीद थी जो पूरा नहीं हो पाया 
इस बजट में महंगाई को  नियंत्रण करने के लिए कोई भी प्रावधान नहीं दिखाई दे रहा है
लोगों के हाथ में रोजगार, कुटीर उद्योग, घरेलू उद्योग, महिलाओं के लिए घर बैठे कर कार्य जैसी कोई योजना नहीं है 
बेरोजगार दो पैसा कैसे कमाए उसकी कोई प्रवधान इस बजट में नहीं है 
व्यापारियों को कोई लाभ नहीं दिया गया
 छोटे दुकानदारों को कोई लाभ नहीं दिया गया
 रोज काम करके घर चलाने वाले को कोई लाभ नहीं दिया गया 

ट्रांसपोर्टरों को कोई लाभ नहीं मिला 
टूरिस्ट ऑपरेटरों को कोई लाभ नहीं मिला
टूरिज्म को बढ़ाने के लिए कोई प्रावधान 
 पर्यटकों को बढ़ाने के लिये सुख सुविधा के लिए कोई प्रावधान नहीं है
काफी निराशजनक 22से 23 का बजट माना जा सकता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow