अदालत से निकल जन मानस तक पहुंचने लगा है ज्ञानवापी परिसर का , मामला ,काशी विश्वनाथ मुक्ति आंदोलन की टीम ने शुरू किया घर घर आदि विश्वेश्वर शिवलिंग की पूजा अर्चना

अदालत से निकल जन मानस तक पहुंचने लगा है ज्ञानवापी (gyanvapi,)परिसर का , मामला ,काशी विश्वनाथ मुक्ति आंदोलन की टीम ने शुरू किया घर घर आदि विश्वेश्वर शिवलिंग की पूजा अर्चना 
 varanasi वाराणसी सर्वे के दौरान कथित ज्ञानवापी मस्जिद के नीचे मिले भगवान आज विशेश्वर के शिवलिंग को लेकर अदालत में चल रही कानूनी कार्रवाई के बाद अब आम जनमानस में भी आज विशेश्वर की नियमित दर्शन पूजन की भावना जागने लगी है

इसी को लेकर एक तरफ द्वारिकाधीश पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जहां शनिवार को काशी विश्वनाथ परिसर ज्ञानवापी मस्जिद के नीचे मिले बाबा आदि विशेश्वर के दर्शन पूजन करने को जाएंगे तो वही काशी विश्वनाथ मुक्ति आंदोलन के संयोजक सुधीर सिंह ने भी अब इसे एक बड़ा आंदोलन खड़ा करने की दिशा में प्रयास शुरू कर दिया है

इसी के तहत उन्होंने आज सुबह अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम बाबा केदारेश्वर नाथ जो केदार घाट स्थित ज्योतिर्लिंगों में से एक है उनके पंचगव्य से दर्शन पूजन एवं स्नान का कार्यक्रम निर्धारित किया था लेकिन जिला प्रशासन ने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए सुधीर सिंह से कार्यक्रम स्थगित करने का अनुरोध किया

जिस पर सुधीर सिंह ने अपने कार्यक्रम को प्रतीकात्मक करते हुए बाबा विश्वनाथ यानीअदि विशेस्वर  के मूर्ति फोटो पर अपने घर पर ही पूजा पाठ करते हुए 101 ब्राह्मणों से रुद्री का पाठ संपन्न कराया इस दौरान उन्होंने सबसे पहले स्वयं केदार घाट स्थित केदारेश्वर नाथ मंदिर में जाकर दर्शन पूजन किया साथ ही उन्होंने यह भी दिखाया कि किस तरह औरंगजेब ने इस मंदिर पर भी हमला करने की कोशिश किया

और उसने सबसे पहले इस मंदिर में केदार जी पर हमला करने के पहले नंदी पर तलवार से हमला कर नंदी के कान में भाला से हमला कर घायल करने की कोशिश किया है

लेकिन इस दौरान उसकी सेना पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया और उसकी पूरी सेना गंगा जी में कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग गई साथ ही

सुधीर सिंह ने यह भी कहा कि हम लोग संविधान में विश्वास रखते हैं और भगवान आज विशेश्वर की लड़ाई देश की सर्वोच्च अदालत में भी लड़ी जा रही है जल्द ही मेरे द्वारा भी सुप्रीम कोर्ट से याचना की जाएगी की सर्वे के दौरान कथित  ज्ञानवापी मस्जिद में  के नीचे मिले बाबा आज विशेश्वर के नियमित दर्शन पूजन करने की अनुमति हिंदू धर्मावलंबियों को मिले

और इसके लिए जिला प्रशासन उचित व्यवस्था करें साथ ही उन्होंने साधु संतों एवं हिंदू धर्मावलंबियों से अनुरोध किया कि किस बिना कानून व्यवस्था प्रभावित किए भगवान आज विशेश्वर के पुनरुद्धार और उनके दर्शन पूजन की मांग करने की प्रयास किया जाए ताकि संविधान और न्यायपालिका का सम्मान हो सके

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow