ओम प्रकाश राज भर और शशि प्रताप सिंह में चल रही जुबानी जंग अब पोस्टर वार में छिड़ गयी है:- जाने क्या शशि प्रताप ने
ओम प्रकाश राज भर और शशि प्रताप सिंह में चल रही जुबानी जंग अब पोस्टर वार में छिड़ गयी गयी है जाने क्या शशि प्रताप सिंह ने वाराणसी में ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ राष्ट्रीय समता पार्टी ने जारी किया पोस्टर, और ओम प्रकाश राजभर को बताया ठग राजभर
वाराणसी
- वाराणसी में ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ राष्ट्रीय समता पार्टी ने जारी किया पोस्टर
- शशि प्रताप सिंह ने जारी किया पोस्टर
- पोस्टर में ओम प्रकाश राजभर को ठग बताया गया
- पोस्टर में ओम प्रकाश राजभर को दिया गया ठग राजभर नाम
- 27 सितम्बर को बनारस में है ओम प्रकाश राजभर की रैली
- रैली के माध्यम से जनता को ठगने का काम करेंगे ओम प्रकाश राजभर
शशि प्रताप सिंह यही नहीं रुक उन्होंने अपने को पांडव और ओमप्रकाश राजभर को दुर्योधन तक कह डाला
Son ऑफ पांडव की टीम रासपा रोकेगी ठग राजभर की पार्टी को-शशिप्रताप सिंह
आज दिनाँक 20 सितंबर को राष्ट्रीय समता पार्टी कोर कमेटी के द्वारा एक पोस्टर जारी किया गया कार्यालय पीसीएफ़ प्लाजा नदेसर वाराणसी।
संस्थापक/संयोजक शशिप्रताप सिंह ने पोस्टर जारी कर बताया कि ओपी राजभर अब ठग राजभर बन गए है उनकी पार्टी परिवारवादी पार्टी बन गई है।
ठग राजभर राष्ट्र रक्षक सुहेलदेव जी के नाम को भी बदनाम किया।
आज परिवारवादी नेता का किला ढह रहा है जिसकी सुरवात 11 जुलाई को मैंने सुरु किया।
ठग पार्टी बिना मिसन नीति नियम की पार्टी बनकर रह गई है इस लिये लोग भाग रहे है उनके दल से।
27 को वाराणसी आगमन नही होने दिया जायेगा
राष्ट्रीय समता पार्टी उनको रोकेगी
5 साल तक वाराणसी के राजभरों को ठगने का का किये।
यहां से भाग कर रसड़ा बलिया 15 साल से ठगने का काम कर रहे है वहां भी आलीशान महल बनवा कर कार्यालय के नाम पर परिवार संग रह रहे है वाराणसी में 22 के चुनाव में किसी राजभर को नही लड़ाया अपने बेटे को लड़ाया।
पिछड़ी जाति की बात करते है तो अगड़ों को पार्टी से क्यो नही निकालते। अगड़ी पिछड़ी दोनों को ठगने वाला ही ठगेरा कहा जाता है।
मैं शशिप्रताप सिंह पांडव पुत्र अर्जुन हूँ। सन ऑफ पांडव हूँ।
पिछड़ी पिछड़ी करते करते परिवार को आगे बढ़ाया पिछड़ी समाज को ठगने का काम किया।
अब किसी को ठगने नही दिया जाएगा। अब पिछडो को जागरूक करेगी रासपा शिक्षित बनायेगी।
रैली और सभा मे जाने से रोकेगी।
कोई सताये तो son of पांडव को बताये।
राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन राजकुमार जी ने कहा कि राजनीति से रासपा अब परिवार वाद वंसवाद को खत्म करने के लिये बनी है इसको खत्म करना ही हमारी मकसद है।
27 सितंबर को ठगेरा नेता का वाराणसी में प्रवेश रोकने का नेतृत्व मैं करूँगा 27 को ही सारनाथ सुहेलदेव पार्क में सभी महापुरुषों के सम्मान में गौरव सम्मान समारोह किया जाएगा।
मुख्य रूप से उपस्थित रहे कोर कमेटी के ठाकुर काशी सिंह, प्रकाश जायसवाल, राजकुमार गुप्ता, पुनवासी प्रजापति, रामगोविंद प्रजापति, आदि।
What's Your Reaction?






