मुख्यमंत्री ने वाराणसी कमिश्नरी के भाजपा एवं सहयोगी दल के विधायक गण एवं सांसद गण के साथ किया बैठक

मुख्यमंत्री ने वाराणसी कमिश्नरी के भाजपा एवं सहयोगी दल के विधायक गण एवं सांसद गण के साथ किया बैठक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को लखनऊ में वाराणसी कमिश्नरी के भाजपा एवं सहयोगी दल के विधायक गण एवं सांसद गण के साथ बैठक किया। विकास के विन्दुओं पर सभी ने अलग-अलग चर्चा किया।

बैठक में केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय, सांसद बीपी सरोज, मंत्री अनिल राजभर, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक अवधेश सिंह, विधायक टी राम, विधायक सुनील पटेल, विधायक सुशील सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।


        बैठक में पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने श्री शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय चिकित्सालय को मल्टीस्टोरी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल बनाने, विधानसभा क्षेत्र के सभी वार्डों को स्मार्ट वार्ड बनाने, धनेसरा कुंड के सुन्दरीकारण करने, ओंकारेश्वर महादेव मंदिर के आसपास सुन्दरीकरण करने, लहुराबीर से राजघाट एवं लहुराबीर से गिरिजाघर चौराहा तक की सड़क मैदागिन से गोदवलिया की तर्ज पर सीसी सड़क बनाने, विधानसभा क्षेत्र के सभी प्राथमिक चिकित्सालयों का नया भवन बनाने, पंचकोस परिक्रमा की सड़क का चौड़ीकारण करने एवं  सड़क के किनारे की योजना बनाने आदि कार्यों हेतु आग्रह किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow