मिस वाराणसी बनी मुगलसराय की मुस्कान, परिवार में खुशी का माहौल

मिस वाराणसी बनी मुगलसराय की मुस्कान, परिवार में खुशी का माहौल

धर्म अध्यात्म और संस्कृति की नगरी काशी कहा जाता है कि काशी में साहित्य कला और संस्कृति का भरमार है यहां की गलियों में सम्मानित कलाकार अपनी कलाओं से काशी की संस्कृति को चार चांद लगा रहे हैंl वही बात करें युवाओं की तो आज के युवा भी अपने हुनर से काशी को एक नई पहचान दे रहे हैं काशी की कुछ युवा फैशन की दुनिया में जलवा बिखेर रहे. पढ़ाई के साथ साथ युवा फैशन की दुनिया में भी अपने नाम को दर्ज करा रहे हैं ।

काशी में हाल ही में हुए मिस एंड मिस्टर वाराणसी प्रतियोगिता में बनारस से सटे मुगलसराय की रहने वाली मुस्कान ने फैशन की दुनिया में परचम लहराया है । इस प्रतियोगिता में मुस्कान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

हाल ही में बनारस में आयोजित मिस वाराणसी का खिताब जीतने वाली मुस्कान स्नातक की छात्रा है। उन्होंने इस प्रतियोगिता में बनारस लखनऊ समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों से आई कुल 18 लड़कियों के साथ प्रतिभाग किया था। जिसमें मुस्कान ने प्रथम स्थान हासिल किया है मुस्कान मूलता चंदौली जिले की रहने वाली हैं। 

मुस्कान ने कहा कि यहां सफलता हासिल करके मुझे बहुत खुशी है क्योंकि मैं बनारस से दूर रहकर रोज सफर करके आना जाना मेरे लिए बहुत ही चैलेंजिंग था घर के लोगों का भी सपोर्ट मिला जिसके चलते मैंने यह मुकाम हासिल किया है इसका श्रेय में अपनी माता को देना देना चाहती हूं जिन्होंने मेरा सपोर्ट किया और उनके सपोर्ट के ही बदौलत स्थान पर पहुंची हूं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow