श्री अग्रसेन जयन्ती पर तीन दिवसीय आयोजन : पहला दिनकुलदेवी श्री मां महालक्ष्मी के श्रृंगार एवं पूजन से हुआ तीन दिवसीय आयोजन का शुभारम्भ

वाराणसी। अग्रकुल जनक श्री महाराजा अग्रसेन जी की जयन्ती के अवसर पर श्री काशी अग्रवाल समाज, वाराणसी तीन दिवसीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन कर रहा है। जिसका शुभारम्भ शुक्रवार की शाम ‘‘सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद् दुःखभाग्भवेत्।।’’ की कामना के साथ अग्रवाल समाज की कुलदेवी श्री मां महालक्ष्मी जी के पूजन से हुआ।

श्री अग्रसेन जयन्ती पर तीन दिवसीय आयोजन : पहला दिनकुलदेवी श्री मां महालक्ष्मी के श्रृंगार एवं पूजन से हुआ तीन दिवसीय आयोजन का शुभारम्भ
श्री अग्रसेन जयन्ती पर तीन दिवसीय आयोजन : पहला दिनकुलदेवी श्री मां महालक्ष्मी के श्रृंगार एवं पूजन से हुआ तीन दिवसीय आयोजन का शुभारम्भ
वाराणसी। अग्रकुल जनक श्री महाराजा अग्रसेन जी की जयन्ती के अवसर पर श्री काशी अग्रवाल समाज, वाराणसी तीन दिवसीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन कर रहा है। जिसका शुभारम्भ शुक्रवार की शाम ‘‘सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः।
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद् दुःखभाग्भवेत्।।’’ की कामना के साथ अग्रवाल समाज की कुलदेवी श्री मां महालक्ष्मी जी के पूजन से हुआ।

श्री लक्ष्मी मंदिर, लक्ष्मीकुण्ड, लक्सा स्थित श्री मां महालक्ष्मी जी का भव्य श्रृंगार किया गया। जिसके बाद संतोष अग्रवाल ‘‘हरे कृष्ण’’ (सभापति, श्री काशी अग्रवाल समाज) ने सपत्निक सविधि पूजन अर्चन किया।
इसीक्रम में उपस्थित अग्रबन्धुओं ने सपरिवार अपने कुलदेवी के दरबार में हाजिरी लगायी और मां की आरती कर समाज एवं राष्ट्र की प्रगति, कल्याण के लिए मंगलकामना किया। साथ इजराइल एवं गाजा में मारे गये मासूम लोगों की आत्मा की शान्ति और वैश्विक शान्ति के लिए प्रार्थना किया।

कार्यक्रम का संयोजन/प्रबंधन पवन अग्रवाल ‘‘चैतन्य श्री’’, सचिन अग्रवाल ‘‘आढ़त वाले’’, श्रीमोहन अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर समाज के उपसभापति अरूण अग्रवाल (रूद्रा), नीरज अग्रवाल (आरके मार्बल),
रिषभचंद जैन, बल्लभदास अग्रवाल (चम्पालाल), मंत्री समाज राकेश कुमार जैन, श्रुति जैन, मालिनी चौधरी, गरिमा टकसाली, अर्चना अग्रवाल, ममता अग्रवाल, गिरधरदास अग्रवाल, मोहन अग्रवाल (छत्ता तले), सतीश भूषण अग्रवाल, राजकिशोर चन्द्र अग्रवाल, पवन कुमार मित्तल, रिषिदेव अग्रवाल, मनीष कुमार शाह, हरीश कुमार अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल (डोरी वाले), मदन अग्रवाल ‘‘मिन्टू’’, अरविन्द जैन, गणेश अग्रवाल (सिद्धमाता) मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow