अंबेडकर शक्ति युवा संगठन ने बाबा साहेब की 134 वी जयंती पर किया महाकुंभ का आयोजन
Ambedkar Shakti Youth Organization organized Maha Kumbh on the 134th birth anniversary of Baba Saheb
अंबेडकर शक्ति युवा संगठन ने बाबा साहेब की 134 वी जयंती पर किया महाकुंभ का आयोजन
अम्बेडकर जयंती महाकुम्भ में उमड़ा जनसैलाब।
वाराणसी। अंबेडकर शक्ति युवा संगठन वाराणसी द्वारा बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की 134वें जयंती पर महाकुंभ का आयोजन चलो बुद्ध की ओर करो तैयारी आपकी शिक्षा की उदघोष के साथ विशाल श्रंद्धाजलि सभा, मुनारी स्थित प्राथमिक विद्यालय खेल मैदान में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबा साहब के पपौत्र प्रकाश आंबेडकर को चांदी की मुकुट एवं विशिष्ट अतिथियों को नीली टोपी पहनाकर अंबेडकर शक्ति व संगठन के अध्यक्ष अजय आर्या ने स्वागत किया। इस मौके पर प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि बाबा साहब के सभी वंशजों को अजय आर्या की तरह बनना पड़ेगा। अति विशिष्ट अतिथि चंद्रमा थहरो ने मंत्रोचार से सभा को आशीर्वाद दिया और चलो बुद्ध की ओर का संदेश दिया। शशि प्रताप सिंह संयोजक नेशनल पार्क पार्टी के शशि प्रताप सिंह ने कहा कि समता स्वतंत्रता बंधुता और न्याय की अलग जगाने वाले बाबा साहब का सपना पूरा करने के लिए आज हम लोग निकले हैं। विशिष्ट अतिथि प्रकाश जायसवाल राष्ट्रीय महासचिव इक्वल पार्टी ने कहा कि युवाओं को बाबा साहेब के बताये मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। विशिष्ट अतिथि दीदी वंदना सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मैच नेशनल रोड पार्टी ने कहा कि महिलाओं को जब तक पुरुषों से ज्यादा अधिकार नहीं मिलेगा तब तक देश में महिलाओं का हिंसा खत्म नहीं होगा। विशिष्ट अदिति आर के के प्रसाद पूर्व एडिशनल कमिश्नर सेल टैक्स ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम आयोजन अंबेडकर शक्ति व संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय आर्या ने कहा कि मेरे युवा संगठन का एक लक्ष्य बाबा साहब के अधूरे सपने को पूर्ण करने का है, भगवान बुद्ध और संविधान निर्माता बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित किया गया है। हमारा संगठन एक ऐसा संगठन है जो सभी वर्गों के लिए चलाए जा रहा है। हमारे संगठन का मुख्य उद्देश्य घर-घर शिक्षा पहुंचने का है। संगठन उन सभी असहाय बच्चों को सम्पूर्ण शिक्षा की सामग्री और पढ़ने में जो भी बधाई आ रही है, हमारा संगठन पूरा करेगा और सभी बच्चों को शिक्षा की ओर ले जाएगा।कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय आर्या, सूबेदार बागी, संदीप कुमार भास्कर, सुनील कुमार बौद्ध, योगेंद्र कुमार जैसवाल, मनोज कुमार, दिलीप कुमार भारती, गणेश राज, धर्मेंद्र कुमार, चंदन कुमार विशाल, कपिल कुमार, जुगनू प्रसाद समस्त प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश सचिव, जिलाध्यक्ष व जिला सचिव तथा ग्राम अध्यक्ष, ग्राम सचिव, ग्राम प्रधान सहित हजारों लोगों मौजूद रहे। अध्यक्षता मीडिया प्रभारी गणेश राज द्वारा किया गया।
What's Your Reaction?






