नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की ....-

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के पावन अवसर पर दुर्गाकुण्ड स्थित धर्मसंघ शिक्षा मंडल में बने भव्य मणि मन्दिर में बुधवार को छट्ठी महोत्सव मनाया गया। सोहर और बधाई गीतों के मनमोहक सुरों पर श्रद्धालु कृष्ण भक्ति के रस में डुबकियाँ लगाते रहे। बधाई गीतों के बीच गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश में श्रद्धालु जब भाव विभोर होकर झूमने लगें तो लगा काशी ब्रजभूमि में बदल गयी है। महोत्सव में काशी के प्रख्यात गायक अमलेश शुक्ला 'अमन' ने भजनों की बयार बहाई। उन्होंने सबसे पहले गणेश वंदना से शुरुआत की,

नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की ....-

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के पावन अवसर पर दुर्गाकुण्ड स्थित धर्मसंघ शिक्षा मंडल में बने भव्य मणि मन्दिर में बुधवार को छट्ठी महोत्सव मनाया गया। सोहर और बधाई गीतों के मनमोहक सुरों पर श्रद्धालु कृष्ण भक्ति के रस में डुबकियाँ लगाते रहे।

बधाई गीतों के बीच गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश में श्रद्धालु जब भाव विभोर होकर झूमने लगें तो लगा काशी ब्रजभूमि में बदल गयी है। महोत्सव में काशी के प्रख्यात गायक अमलेश शुक्ला 'अमन' ने भजनों की बयार बहाई।

उन्होंने सबसे पहले गणेश वंदना से शुरुआत की, तत्पश्चात उन्होंने  'नन्द के आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल की', 'श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी', 'करते हो तुम कन्हइया मेरा नाम हो रहा है

', 'गोकुल की नगरी में मच गया शोर', 'मीरा के गिरधर नागर' आदि रससिक्त भजनों की प्रस्तुति कर माहौल को कृष्णमय कर दिया। उनके साथ गायिका आस्था शुक्ला ने भी सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी।


धर्मसंघ पीठाधीश्वर स्वामी शंकरदेव चैतन्य ब्रह्मचारी जी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित छट्ठी महोत्सव के अवसर पर ठाकुर जी को छप्पन भोग भी लगाया गया।

धर्मसंघ के महामंत्री पण्डित जगजीतन पाण्डेय ने कलाकारो को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow