आशा कर्मचारियों ने सीएमओ आफिस का घेराव

काशी विद्यापीठ ब्लॉक पर तैनात BCPM का सीएमओ द्वारा ट्रांसफर किये जाने के बाद आशा बहुओं ने शुक्रवार को सीएमओ ऑफिस का घेराव किया। आशा बहुओं और संगिनियों ने सीएमओ संदीप चौधरी को एक ज्ञापन भी सौंपा और BCPM संगीता देवी के स्थानांतरण पर रोक लगाने की मांग की है। BCPM पर एक आशा ने आरोप लगाया है कि मोबाइल वितरण में उनसे पैसा लिया गया और सीएमओ ने जांच के बाद यह कार्रवाई की है।

आशा कर्मचारियों ने सीएमओ आफिस का घेराव

काशी विद्यापीठ ब्लॉक पर तैनात BCPM ( Block Community Process Managers) का सीएमओ द्वारा ट्रांसफर किये जाने के बाद आशा बहुओं ने शुक्रवार को सीएमओ ऑफिस का घेराव किया। आशा बहुओं और संगिनियों ने सीएमओ संदीप चौधरी को एक ज्ञापन भी सौंपा और BCPM संगीता देवी के स्थानांतरण पर रोक लगाने की मांग की है। BCPM पर एक आशा ने आरोप लगाया है कि मोबाइल वितरण में उनसे पैसा लिया गया और सीएमओ ने जांच के बाद यह कार्रवाई की है।

इस सम्बन्ध में आशा संगिनी संघ की अध्यक्ष सविता पाल ने बताया कि हमारी बीसीपीएम मैडम संगीता देवी का स्थानांतरण काशी विद्यापीठ ब्लॉक से हरहुआ ब्लॉक पर किया गया है, जिसका धार मोबाइल वितरण में पैसे की डिमांड को बताया गया है। सविता पाल ने कहा कि यह पूरी तरह से साजिश है। हमारे यहां की एक आशा बहुत संगीता गिरी के कहने पर एक अन्य आशा तारामणि को चढ़ाकर शिकायत करवाई कि आशा बहुओं को हुए मोबाइल वितरण में BCPM मैडम द्वारा उनसे पैसे की डिमांड की गयी।

विद्यापीठ ब्लॉक की 290 आशा कार्यकत्रियों और 13 संगिनियों के सीएमओ कार्यालय पहुँचने पर हड़कंप मच गया। आशा कार्यकत्रियों ने जमकर प्रदर्शन किया और कहा कि BCPM संगीता देवी का स्थानांतरण गलत तरीके से किया गया और इसमें आशा कार्यकत्रियों के साथ सीएमओ ऑफिस के कुछ लोगों ने मिलकर झूठे मामले में फसाया है। 

उन्होंने बताया कि हमारे ब्लॉक पर 31 दिसंबर 2021 को एक साथ सभी आशा बहुओं को तत्कालीन विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने एक दिन में मोबाइल वितरण किया था जब 290 में से किसी आशा से उन्होंने पैसा नही मांगा तो उससे कैसे माँगा। संगीता पाल ने आरोप लगाया कि आशा संगीता गिरि द्वारा काशी विद्यापीठ की समस्त आशा व संगिनियों को 1 माह से लगातार धमकी दिया जा रहा है कि चो वर्तमान बीसीपीएम को हटाकर रहेगी और अपने घनिष्ठ मित्र DCPM रमेश वर्मा की पत्नी ममता वर्मा जो अराजीलाइन में वर्तमान में BCPM पद पर कार्यरत है को काशी विद्यापीठ लायेगी। संगीता गिरि आशा सभी आशाओं को सीएमओ आफिस में कार्यरत एके मौर्या और रमेश वर्मा का नाम लेकर दबाव बनाती है कि सभी आशाएँ बीसीपीएम के खिलाफ बोलें।

वहीं इस सम्बन्ध में सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच के बाद उक्त BCPM के ऊपर कार्रवाई की गयी है। आज आशा बहुएं आयीं है और मिलकर आरोप लगाया है कि जो आरोप BCPM पर लगे हैं सभी निराधार हैं। ऐसे में हम मामले की जांच करवा रहे हैं। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow