बीएचयू आईएमएस के स्थापना दिवस पर वृहद स्वास्थ्य मेला का आयोजन

बीएचयू आईएमएस के स्थापना दिवस पर वृहद स्वास्थ्य मेला का आयोजन


बीएचयू  चिकित्सा विज्ञान संस्थान की ओर से तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया है।

श्री देवराज उर्स अकादमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च, कोलार के कुलपति प्रो बी वैगम्मा 2 दिसंबर को प्रातः 10 बजे आयोजित वृहद स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन करेंगे

इस बाबत बीएचयू चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक ने बताया कि स्वास्थ्य मेला में विभिन्न विभागों के कुल 65 स्वास्थ्य स्टाल लगाए जायेंगे। जहां पूर्वांचल,और अन्य राज्यों सहित नेपाल से आने वाले मरीजों को परामर्श दिया जायेगा।

इस बाबत वार्षिकोत्सव के संयोजक प्रो टी पी चतुर्वेदी ने बताया कि मेले में मधुमेह, रक्तचाप और हृदय रोग जैसे रोगों का पूर्वानुमान और चिकित्सकीय परामर्श होंगे। दांत, आंख, बाल रोग, श्वसन रोग, वृक्क (किडनी), पंचकर्म, स्त्री रोग और मानसिक रोगों के लिए विशेष क्लीनिक कि सुविधा उपलब्ध होगी। निःशुल्क रक्त परीक्षण, हड्डी की जांच और रक्त समूह की जांच होगी। आयुर्वेदिक पद्धति और ऋतु आधारित जीवनशैली एवं खान-पान आदि के संदर्भ में विशेष जानकारी दी जाएगी। साथ ही बाल चिकित्सा और मानसिक परामर्श तथा वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow