चंदौली पुलिस को सुबह सुबह मिली भारी सफलता, मुठभेड़ के बाद बावारिया गरोह के 8 बदमाशों को किया गिरफ्तार

चंदौली पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी की जिकले में कई अंजाम छूकर बावरिया गिरोह सक्रिय है और बड़ी घटना को अंजाम देचुके है और भी घटना को अंजाम देने वाले है. चंदौली पुलिस की अलीनगर और सकलडीहा पुलिस ने घेरेबंदी कर बावरिया गिरोह के सदस्यों को पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर झोक दिया , पुलिस पार्टी ने भी बदमाशों के गोलियों का जबाव गोलियों से दिया

चंदौली पुलिस को सुबह सुबह मिली भारी  सफलता, मुठभेड़ के बाद बावारिया  गरोह के 8  बदमाशों को किया गिरफ्तार  चंदौली  पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी की जिकले में कई  अंजाम  छूकर बावरिया गिरोह सक्रिय है और  बड़ी घटना को अंजाम देचुके है और भी घटना को अंजाम  देने वाले है. चंदौली पुलिस की अलीनगर  और सकलडीहा पुलिस ने  घेरेबंदी कर  बावरिया गिरोह के सदस्यों को पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाशों  ने पुलिस पार्टी पर  फायर झोक दिया , पुलिस पार्टी ने भी बदमाशों के गोलियों का जबाव  गोलियों से  दिया जिसमे 8  बदमाशों को घ्यालवस्था में पाया पुलिस ने सभी घायको को अस्पताल में भर्ती कराया जहा पर सभी की हालत स्थिर बनी  हुई है 

सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा चंदौली
सकलडीहा और अलीनगर पुलिस ने बावरिया गिरोह के आठ सदस्यों का किया हाफ एनकाउंटर

सकलडीहा, सदर व सैयद राजा की पुलिस टीम ने घेराबंदी कर किया बदमाशों का मुठभेड़

पहले सकलडीहा थाना क्षेत्र के भोजपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास में हुई मुठभेड़, जहां से दो बदमाश मौके से हो गए फरार

इसके बाद सक्रिय हुई अलीनगर और मुगलसराय पुलिस ने फरार बदमाशों को भूपौली रिंग रोड के पास मुठभेड़ में किया ढेर

सभी घायल बदमाशों का भोगवारे स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा इलाज

घटना के बाद मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह, पूरे मामले का लिया जानकारी

अपने गुड वर्क से प्रदेश के सबसे पहले पायदान पर पहुंची चंदौली पुलिस 

रिपोर्ट- कार्तिकेय पाण्डेय जिला संवाददाता चंदौली

इस खबर के बारे में  liveupweb के जिला  संवाददाता कार्तिकेय पांडेय ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 
चंदौली जनपद में सकलडीहा अलीनगर पुलिस ने बावरिया गिरोह के 8 सदस्यों का किया हाफ एनकाउंटर, गोलियों की तड़तड़ाहट से गुजा इलाका

जिला संवाददाता चंदौली

चंदौली- गुरूवार की सुबह चन्दौली पुलिस अपने गुड वर्क से प्रदेश के सबसे पहले पहले पायदान पर पहुंच गयी। एक साथ दो पार्ट में पुलिस का बदमाशों के साथ एनकाउंटर हुआ। जिसमें 08 बावरिया गिरोह के सदस्य हॉफ एनकाउंटर में घायल हो गए। अलीनगर और मुगलसराय की टीम ने भी एनकाउंटर पार्ट 2 में बावरिया गिरोह के 04 सदस्यों को घायल किया।

बुधवार की रात्रि गोलियों की तड़तड़ाहट से आस पास के लोग दबे सहमें थे। लेकिन गुरूवार की तड़के सुबह जब पुलिस एनकाउंटर की खबर लगी तो लोग सुकून की सांस लिए। एक साथ जिले के दो थाना क्षेत्र में पुलिस के असलहे से निकली गोली बदमाशों को ढेर कर दी। हलांकि कुशल प्रशिक्षण प्राप्त पुलिस के जवानों ने अंधेरे में जिस मकसद से गोली चलाये उसी हिसाब से वह जाकर लगी भी।

सकलडीहा में बावरिया गिरोह का ठिकाना होने की जानकारी के बाद पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक ने अलर्ट मोड पर रखा था। अलीनगर पुलिस को कैली में आधा दर्जन संदिग्ध के होने की जानाकरी पर उन्होंने कंट्रोल को जानकारी दिया। इसके बाद मुगलसराय को सहयोग के लिए लगाया गया। पुलिस को भूपौली रिंग रोड के पास आधा दर्जन संदिग्ध दिखाई दिए। जो पुलिस को देखकर भगाने लगे। इन सभी को जब पकड़ने के लिए पुलिस की टीम ने दौड़ाया तो यह सब पुलिस पर फायर झोंक दिए। जो अलीनगर इंस्पेक्टर गाड़ी की बाड़ी में जाकर लगी। जबाबी फायरिंग में पुलिस ने भी फायर किया। जिसमें चार बदमाशों को पैर में गोली लगने से वह वहीं गिर पड़े। जबकि दो भागने में सफल हो गये। घायलों को भोगवारे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है।


इन सभी का हुआ पहचान
घायल बदमाशों को ईलाज के लिए जब अस्पताल ले जाया गया जहां पर्वत गोसाईं पुत्र नैयर पाल ईशापुर निगोही, मोहन पाल पुत्र कांता , महिपाल पुत्र बाबू, बाबू गोसाईं पुत्र रघुवर मिलकिया थाना निगोही जिला शाहगंज के रुप में हुआ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow