देवदीपावली पर गंगा आरती के मुख्य अतिथि होंगे 39 जीटीसी के मेजर जनरल जय सिंह बैसला

दशाश्वमेध घाट की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती के मुख्य अतिथि 39 जीटीसी के मेजर जनरल जय सिंह बैसला होंगे। महोत्सव 7 नवम्बर की शाम 5.20 बजे वृहद रूप में दशाश्वमेध घाट पर आयोजित किया जायेगा। 

यह जानकारी शनिवार को दशाश्वमेध घाट स्थित गंगा सेवा निधि कार्यालय में पत्रकारवार्ता में संस्था के अध्यक्ष सुशान्त मिश्र ने दी। उन्होंने बताया कि अनवरत तीन दशक से भी ज्यादा समय से आध्यात्मिकता और राष्ट्रवाद को संकल्पित विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली महोत्सव इस वर्ष भी राष्ट्र के अमरवीर योद्धाओं को समर्पित रहेगी। साथ ही मां गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाने, पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए गंगा सेवा निधि द्वारा संकल्प दिलाया जाएगा। स्वजनों की स्मृति में आकाशदीप की परिकल्पना के साथ देशभक्ति को वर्ष 1999 कारगिल युद्ध विजय के उपलक्ष्य में संस्था ने अमर शहीदों की पुण्य स्मृति में आकाशदीप संकल्प का विस्तारीकरण एवं राष्ट्रीय रूप दिया था। संस्था की ओर से अमर वीर योद्धाओं की स्मृति में सम्पूर्ण कार्तिक मास आकाश दीप जलाया जाता है। 

गंगा सेवा निधि द्वारा आयोजित आध्यात्मिकता और राष्ट्रवाद को समर्पित भव्य देव दीपावली महोत्सव के साथ ही आकाशदीप का समापन किया जाता है। भारत के अमर वीर योद्धाओं को भगीरथ शौर्य सम्मान से सम्मानित भी किया जाता है। काशी में सदियों से गंगा घाटों पर अपने पूर्वजों की स्मृति में उनके स्वर्ग लोक की यात्रा के मार्ग को आलोकित करने के लिए आकाश दीप जलाने की परम्परा रही है।


कार्यक्रम का प्रारम्भ अतिथियों गंगा सेवानिधि के संस्थापक पं. सत्येन्द्र मिश्र को पुष्पांजलि अर्पित करके होगा। इसके बाद प्रो. रेवती साकलकर द्वारा गणपति वंदना व देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति की जायेगी। गंगा सेवा निधि द्वारा बनाये गए अमर जवान ज्योति पर जनरल ऑफिसर कमांडिंग मुख्यालय पूर्व उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सब एरिया ब्रिगेडियर राजीव नाग्याल, एसएमवीएसएम 39 जीटीसी एयर कमांडर अनुज गुप्ता विएसएम एयर ऑफिसर कमोडिंग, कमांडेंट अनिल कुमार वृक्ष, 95 बटालियन सीआरपीएफ वाराणसी कमाण्डेन्ट मनोज शर्मा, 11वीं वाहिनी एनडीआरएफ, पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी समारोह में शामिल होंगे। 39 जीटीसी के जवानों द्वारा लास्ट पोस्ट व गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया जायेगा। सम्पूर्ण कार्तिक मास संस्था द्वारा देश के अमरवीर योद्धाओं की स्मृतिमें शहीद 
 कमांडिंग मुख्यालय पूर्व उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सब एरिया उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर कारगिल विजय युद्ध के सेना नायक लेफिटनेंट जनरल मोहिंदर पुरी विशिष्ट सेवा मेडल, उत्तम युद्ध सेवा पदक सेवानिवृत को भागीरथ अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा।


अति विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्रिगेडियर राजीव नाग्याल एसएमबीएसएम 39 जी.टी.सी. वाराणसी एयर कमाडोर अनुज गुप्ता विएसएम एयर ऑफिसर कमांडिंग 4 वायु सेना प्रवरण बोर्ड, वाराणसी, कमाण्डेन्ट अनिल कुमार कृ. 95 बटालियन सीआरपीए वाराणसी. कमाण्डेन्ट मनोज शर्मा, 11वीं वाहिनी एन.डी. आर.एफ. वाराणसी उपस्थित रहेगें। तत्पश्चात् गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशान्त मिश्र द्वारा स्वागत भाषण दिया जायेगा। गंगा सेवा निधि के पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा अभ्यागत अतिथियों का स्मृति चिन्ह रुद्राक्ष की मालाब पुष्प गुच्छ से स्वागत किया जायेगा।

कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्रिगेडियर राजीव नाग्याल एसएमवीएसएम, 39. जी.टी.सी होंगे। 
 कार्यक्रम के अगले चरण में प्रो. चन्द्रमौली उपाध्याय पं श्रीधर पाण्डेय व गंगा सेवा निधि के प्रमुख अर्थ आचार्य रणधीर के नेतृत्व में 21 ब्राह्मणों द्वारा भगवती मां गंगा का वैदिक रीति से पूजन किया जायेगा। रामजनम योगी शंखनाद करेंगे। सुरक्षा के प्रबंध भी किये गये हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow