पूर्वांचल क्रिकेट एसोसिएसन की मान्यता को लेकर खिलाड़ियों ने किया विरोध प्रदर्शन
वाराणसी :- क्रिकेट प्लेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पूर्वांचल की मांग को लेकर सिगरा स्टेडियम में जागरूकता अभियान की शुरुआत हुई। एसोसिएशन के अध्यक्ष पूर्व रणजी खिलाड़ी अरविंद सिंह ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के रवैए पर अफसोस व्यक्त करते हुए कहा कि जहां देश में 12.5 करोड़ की आबादी वाले महाराष्ट्र में 3 क्रिकेट एसोसिएशन, 6 करोड़ की आबादी वाले गुजरात में 3 क्रिकेट एसोसिएशन, आंध्र प्रदेश में 2 क्रिकेट एसोसिएशन हैं वही ताज्जुब की बात है कि 25 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश में केवल एक एसोसिएशन हैं।
पूर्वांचल क्रिकेट एसोसिएसन की मान्यता को लेकर खिलाड़ियों ने किया विरोध प्रदर्शन
वाराणसी :- क्रिकेट प्लेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पूर्वांचल की मांग को लेकर सिगरा स्टेडियम में जागरूकता अभियान की शुरुआत हुई। एसोसिएशन के अध्यक्ष पूर्व रणजी खिलाड़ी अरविंद सिंह ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के रवैए पर अफसोस व्यक्त करते हुए कहा कि जहां देश में 12.5 करोड़ की आबादी वाले महाराष्ट्र में 3 क्रिकेट एसोसिएशन, 6 करोड़ की आबादी वाले गुजरात में 3 क्रिकेट एसोसिएशन, आंध्र प्रदेश में 2 क्रिकेट एसोसिएशन हैं वही ताज्जुब की बात है कि 25 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश में केवल एक एसोसिएशन हैं। इसके परिणाम स्वरूप पूर्वांचल के खिलाड़ियों को स्टेट लेवल पर जगह ही नहीं मिल पाता। इस तरफ बी सी सी आई भी ध्यान नहीं दे रहा है। जिस पूर्वांचल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं उसी क्षेत्र के क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ ऐसा क्यों हो रहा है?
पुरे जागरूकता अभियान में पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी अनिल श्रीवास्तव, सरोज राय, अवधेश श्रीवास्तव, कलम, आशीष यादव, अजीत राकेश गुप्ता, शिवेंद्र राय, हरिश्चंद्र, रुस्तम अली, अशरफ अली सहित सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






