रासपा के संयोजक शशि प्रताप सिंह की ललकार ने ओमप्रकाश राजभर को बनारस में नहीं घुसने देंगे

रासपा के संयोजक शशि प्रताप सिंह की ललकार ने ओमप्रकाश राजभर को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 27 तारीख के कार्यक्रम में ओपी राजभर को वे घुसने नहीं देंगे।

रासपा   के संयोजक शशि प्रताप सिंह की ललकार  ने ओमप्रकाश राजभर को बनारस में नहीं घुसने देंगे 
रासपा   के संयोजक शशि प्रताप सिंह की ललकार  ने ओमप्रकाश राजभर को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 27 तारीख के कार्यक्रम में ओपी राजभर को वे घुसने नहीं देंगे। 

VO - शशी प्रताप सिंह ने ओमप्रकाश राजभर पर तीखा वार करते हुए कहा कि ओमप्रकाश राजभर,  राजभर समाज को ठगने का काम करते हैं।  ऐसी पार्टी को हम काशी की पवित्र स्थल पर कार्यक्रम में सम्मिलित होने नहीं देंगे।  हमारे कार्यकर्ता पूरी चुनौती के साथ 27 तारीख को काला झंडा देकर घेरने का काम करेंगे।मीडिया से बातचीत के दौरान खुला चुनौती देते हुए शशी प्रताप सिंह ने कहा की ओमप्रकाश राजभर सिर्फ परिवारवाद पार्टी रह चुकी है इनकी पार्टी में सिर्फ माफिया जैसे लोग ही जुड़े हुए हैं। ओमप्रकाश राजभर को बनारस में घुसने नहीं देंगे। वहीं एक पोस्टर राष्ट्रिय समता पार्टी के द्वारा रिलीज किया जाने वाला है जिसको लेकर शशि प्रताप ने सस्पेंस बनाते हुए कहा है कल सभी देखेंगे कि ओपी राजभर पर वो पोस्टर क्या है। 

बाईट//शशी प्रताप सिंह राष्ट्रीय समता पार्टी संयोजक

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow