वाराणसी के सिगरा गाँधी नगर में खुला श्रेया म्यूजिक एकेडमी

वाराणसी में पिछलके १५ सालो से संचालित होरही भारतीयसंगीत कला को आगे बढ़ा रही दीक्षा म्यूजिक एकेडमी ने श्रेया म्यूजिक एकेडमी के साथ मिलकर वाराणसी के गाँधी नगर , सिगरा में संगीत कला केविद्यालय की नई शाखा का उद्घाटन किया

वाराणसी के सिगरा गाँधी नगर में खुला श्रेया म्यूजिक एकेडमी

वाराणसी में पिछलके १५ सालो से संचालित होरही भारतीयसंगीत कला को आगे बढ़ा रही दीक्षा म्यूजिक एकेडमी ने श्रेया म्यूजिक  एकेडमी के साथ मिलकर वाराणसी के  गाँधी नगर , सिगरा में संगीत कला केविद्यालय की नई शाखा का उद्घाटन किया 

वाराणसी आज के इस आर्थिक युग में संगीत की महत्ता होती है और संगीत के माध्यम से अपने मन को सुकून दिया जा सकता है यही कारण है कि आज का युवा भारतीय संस्कृति और भारतीय संगीत के प्रति आकर्षित भी हो रहा है इन युवाओं को संगीत की उच्च शिक्षा और पूर्ण शिक्षा दी जाए इसके लिए दीक्षा म्यूजिक अकैडमी लगातार प्रयासरत है और इस प्रयास को सफल बनाने के लिए ही वाराणसी के हृदय स्थली सिगरा क्षेत्र में श्रेया म्यूजिक एकेडमी की शाखा खोली जा रही है जिसमें युवाओं को गुणवत्ता परक संगीत की शिक्षा के साथभारतीय वाद्ययंत्र की शिक्षा दी जाएगी दी जाएगी एकेडमी का उद्घाटन शिक्षाविद अशोक चौरसिया एवं प्रख्यात कलाकार विकास महाराज ने दीप जलाकर किया इस अवसर पर  इस अवसर पर दीक्षा म्यूजिक एकेडमी की छात्रा ने नृत्य भी प्रस्तुत किया 

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow