बाबा विश्वनाथ का दर्शन पाकर हम धन्य हो गए-प्रधानमंत्री, नेपाल

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा काशी के कोतवाल काल भैरव मंदिर, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर तथा तत्पश्चात ललिता घाट स्थित नेपाली पशुपतिनाथ मंदिर में किया विधिवत दर्शन पूजन

बाबा विश्वनाथ का दर्शन पाकर हम धन्य हो गए-प्रधानमंत्री, नेपाल

नेपाल के प्रधानमंत्री ने सपत्नीक किया दर्शन पूजन

पशुपतिनाथ मंदिर में वृद्धाश्रम का किया भूमि पूजन

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा धर्म पत्नी आरजू राणा देऊबा संग काशी (वाराणसी) आये

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर किया अगवानी एवं भव्य स्वागत

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा काशी के कोतवाल काल भैरव मंदिर, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर तथा तत्पश्चात ललिता घाट स्थित नेपाली पशुपतिनाथ मंदिर में किया विधिवत दर्शन पूजन

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा व उनकी धर्म पत्नी आरजू राणा देउबा नवनिर्मित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर को भाव विभोर हो उसे निहारते रहे

प्रमुख चौराहों-तिराहों पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए लोक कलाकारों द्वारा मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर भव्य स्वागत किया गया



    वाराणसी। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा रविवार को अपने धर्म पत्नी आरजू राणा देऊबा के साथ काशी (वाराणसी) आये। काशी आगमन अवसर पर लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगवानी एवं भव्य स्वागत किया। एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा काशी के कोतवाल काल भैरव मंदिर, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर तथा तत्पश्चात ललिता घाट स्थित नेपाली पशुपतिनाथ मंदिर  में विधिवत दर्शन पूजन किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबाज्यूँ के साथ रहे।
        श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए पहुंचने पर नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा व उनकी धर्म पत्नी आरजू राणा देउबा नवनिर्मित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर को भाव विभोर हो उसे निहारते रहे। काशी के कोतवाल काल भैरव मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा पर चढ़े दोना के माला को नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को बाबा के आशीर्वाद स्वरूप पहनाया।


       नेपाल के प्रधानमंत्री श्री शेर बहादुर देउबा रविवार की सुबह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने बाबा श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि बाबा के दर्शन पाकर हम इस जन्म में धन्य हो गए। इसके लिए हम भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को धन्यवाद देते हैं। रविवार की सुबह प्रधानमंत्री मुख्य द्वार से होते हुए परिसर के उत्तरी प्रवेश द्वार पर गए। सबसे पहले गर्भ गृह में जाकर बाबा श्री काशी विश्वनाथ का षोडशोपचार पूजन किया। प्रधानमंत्री के आगमन पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था, जहां वैदिक मंत्रोच्चार और डमरु वादन कर उनका स्वागत हुआ। दर्शन पूजन करने के पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंगवस्त्रम रुद्राक्ष की माला, प्रसाद के साथ स्मृति चिन्ह के रूप में बाबा श्री काशी विश्वनाथ की एक रेप्लिका भेंट की। इसके बाद प्रधानमंत्री श्री काशी विश्वनाथ धाम से होते हुए ललिता घाट स्थित पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पशुपतिनाथ मंदिर में विधि-विधान से पूजन अर्चन किया। प्रधानमंत्री ने पशुपतिनाथ मंदिर में बनने वाले वृद्ध आश्रम का भूमि पूजन किया। पशुपतिनाथ मंदिर ट्रस्ट की ओर से अध्यक्ष स्वामी ओंकारानंद, सचिव गोपाल अधिकारी और मैनेजर रोहित कुमार ने अंगवस्त्रम और प्रसाद भेंट किया। नेपाल के प्रधानमंत्री ने वृद्ध आश्रम में रह रही महिलाओं और विद्यार्थियों से कुशल क्षेम पूछा और मंदिर में सरकार की ओर से सुविधाओं को बढ़ाने का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रधानमंत्री श्री काशी विश्वनाथ धाम होते हुए पुनः अपने गंतव्य को रवाना हो गए।
      इस अवसर पर प्रमुख सचिव सचिव सूचना संजय प्रसाद, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी निखिलेश कुमार मिश्रा, विशेष कार्याधिकारी उमेश कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में जिले के अधिकारी उपस्थित रहे ।

काशी के पशुपतिनाथ मंदिर के नाम से विख्यात है ये मंदिर
       गौरतलब हैं कि इस मंदिर का निर्माण नेपाल की राजधानी काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर के तर्ज पर किया गया था। खास ये कि इस मंदिर का निर्माण पूरी तरह से लकड़ी से बना है। इस तरह काष्ठ कला का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है। ये मंदिर काशी विश्वनाथ धाम से सटा हुआ है। ललिता घाट के पास स्थित पशुपतिनाथ मंदिर देख एक बारगी पूरी तरह से यही अहसा होगा जैसे काठमांडु के पशुपतिनाथ मंदिर के सामने खड़े हों। वैसे इसे काशी का पशुपतिनाथ मंदिर भी कहा जाता है।

हर जगह हुआ पारंपरिक स्वागत
       काशी आगमन पर नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा का भव्य स्वागत किया गया। प्रमुख चौराहों-तिराहों पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए लोक कलाकारों द्वारा मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर भव्य स्वागत किया गया। पारंपरिक तौर पर स्‍वागत के बाद गणमान्‍य लोगों से परिचय भी कराया गया। रास्‍ते में स्‍कूली छात्रों और सामाजिक संस्‍थाओं की ओर से उनका स्‍वागत किया गया। सर्किट हाउस के ठीक सामने लगे मंच पर अयोध्या से आए माता प्रसाद वर्मा और शीतला प्रसाद वर्मा के साथ बीस कलाकार पारंपरिक ड्रेस में अवधी लोक नृत्य फरूवाही की प्रस्तुति करते रहे। वहीं ललितपुर से आये कलाकारों ने पारंपरिक राई नृत्य करके नेपाली प्रधानमंत्री सहित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया।
       इससे पूर्व नेपाल के प्रधानमंत्री को लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगवानी एवं स्वागत किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow