लड़कियों के कपड़ों को लेकर सलमान खान के सेट पर था अनोखा नियम: पलक तिवारी ने किया खुलासा
सलमान खान के सेट पर डीप नेकलाइन वाले आउटफिट पहनने पर बैन लगा दिया गया था

श्वेता तिवारी की बेटी पलक फिल्म डेब्यू से पहले ही चर्चा में आ गई हैं। वह सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से डेब्यू कर रही हैं। पलक ने महेश मांजरेकर की फिल्म 'अंतिम' में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था। इस फिल्म में सलमान खान भी थे। अब पलक ने सलमान के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। श्वेता की बेटी ने कहा कि सलमान ने लड़कियों के लिए सेट पर कपड़े पहनने की गाइडलाइन बनाई थी। उन्हें डीप नेकलाइन पहनने की मनाही थी। पलक ने इसकी वजह भी बताई है।
लड़कियों के लिए ड्रेस कोड
फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म में सलमान खान के साथ पलक तिवारी, शहनाज गिल, राघव जुयाल लोगों का मनोरंजन करेंगे। सिद्धार्थ कानन के शो पर पलक ने कहा कि 'अंतिम' के सेट पर लड़कियों के कपड़े पहनने का नियम था। पलक ने कहा, मुझे नहीं लगता कि जब मैं सलमान सर के साथ अंतिम में असिस्टेंट डायरेक्टर थी तो बहुत से लोगों को यह बात नहीं पता होगी। लेकिन सलमान सर का नियम था कि किसी भी लड़की की नेकलाइन नीची नहीं होनी चाहिए। सभी लड़कियों को अच्छी लड़कियों की तरह पूरी तरह ढका होना चाहिए।
पलक ने आगे कहा कि जब मेरी मां ने मुझे सही शर्ट-जॉगर्स में पूरी तरह ढका हुआ देखा तो पूछा, कहां जा रही हो? इतने कैजुअली कपड़े पहने? तब मैंने बताया था कि सलमान सर के सेट पर। फिर उन्होंने कहा वाह, क्या बात है।
पलक से पूछा गया कि सलमान के सेट पर ऐसे नियम क्यों हैं? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि वह एक परंपरावादी थे। बेशक वह कह रहे थे, जो चाहो पहन लो लेकिन उनका मानना था कि मेरी लड़कियां हमेशा सुरक्षित रहें।
What's Your Reaction?






