लखनऊ : सीएम योगी ने करी 500 खिलाडियों को सरकारी सेवा में शामिल करने की घोषणा

खिलाड़ियों का भविष्य बेहतर हो इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 500 खिलाड़ियों को सरकारी सेवा में शामिल करने का निर्णय लिया है।

लखनऊ : सीएम योगी ने करी 500 खिलाडियों को सरकारी सेवा में शामिल करने की घोषणा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहाँ लखनऊ के 35 वीं वाहिनी पीएसी महानगर के स्टेडियम में ऑल इंडिया पुलिस एथलेटिक मीट के शुभारंभ पर इस बात की घोषणा करी की  प्रदेश में खेलों का माहौल बनें और खिलाड़ियों का भविष्य बेहतर हो इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 500 खिलाड़ियों को सरकारी सेवा में शामिल करने का निर्णय लिया है।उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी जनसंख्या वाले राज्य में 10 साल बाद पुलिस एथलेटिक मीट का आयोजन बड़ी उपलब्धि है। इस मौके पर सीएम ने कहा की एसएसबी जिस प्रकार सीमा पर अपने कार्य का बखूबी से निर्वहन कर रहा है, वह सराहनीय है। एसएसबी की ओर से पुलिस एथलेटिक मीट का आयोजन कराना बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि बीते 10 सालों के दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में भारत ने मजबूत उपस्थिति दर्ज कराते हुए कई पदक जीते। उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश  में भी पिछले कुछ सालों में खेलों का विकास हुआ है। यहां ब्लॉक स्तर पर मैदान और ओपन जिम बनाए जा रहे हैं। विकासखंड स्तर पर मिनी स्टेडियमों का निर्माण हो रहा है।

इससे पूर्व मीट में भाग लेने वाली टीमों के मार्चपास्ट करने के बाद एसएसबी के कांस्टेबल के गगन ने मशाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौपी। इसके बाद एसएसबी कॉन्स्टेबल अनूप और मंजू ने मशाल प्रज्वलित की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow